13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पुलिस ने ही लूट लिए 35 लाख रुपए, व्यवसायी ने एसपी से लगाई गुहार, हिरासत में लिया गया थानेदार

Bihar News: छपरा में पुलिस ने एक व्यापारी से 35 लाख रुपए लूट लिए. व्यवसायी संगठन ने जिले के एसपी से गुहार लगाई. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी थानाध्यक्ष को हिरासत में ले लिया है. जानिए पूरा मामला…

Bihar News: छपरा के मकेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यवसाई से 35 लाख रुपए लूट लिए गए. लूटेरा कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस ही थी. दरअसल थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान कोलकता का एक व्यवसायी पैसों की वसूली कर लौट रहा था. पुलिस ने गाड़ी जांच के दौरान व्यवसायी के पास 35 लाख रुपए देखे और नीयत डोल गई. थाना प्रभारी पर आरोप है कि उसने वाहन जांच के दौरान आभूषण व्यापारी से लगभग 35 लाख रुपए लूट लिए. 

व्यवसायी ने थानेदार को पहचाना

घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी छपरा के स्थानीय व्यवसायियों के पास पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी दी. स्थानीय व्यवसायियों ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी. जानकारी मिलते ही एसपी ने तुरंत एक्शन लिया और मकेर थाना के पुलिसकर्मियों की परेड करायी, जिसमें पीड़ित व्यवसायी ने मकेर के थानाधिकारी और ड्राइवर को पहचान लिया. पुलिस अधीक्षक ने मकेर थानाध्यक्ष को तुरंत हिरासत में ले लिया. लेकिन, पुलिस का ड्राइवर भागने में सफल रहा. 

बरामद कर लिए गए हैं 35 लाख रुपए

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. इस घटना में कुछ और पुलिस वाले शामिल हो सकते हैं उनकी भी पहचान की जा रही है. व्यवसायी के 35 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं. वहीं इस मामले में डीआईजी का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मकेर के थानाधिकारी से पूछताछ जारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार पुलिस से जुड़ी दूसरी खबर पढ़ें

बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. घोड़ासहन स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किए. इस छापेमारी में पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से ड्रग्स की बड़ी खेप बिहार में लाई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने दुकान और उसके मालिक के आवास पर कार्रवाई की. पुलिस ने दुकान के मालिक सुरेंद्र प्रसाद जयसवाल के घर से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की खेप बरामद की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र जयसवाल पहले भी नेपाल में ड्रग्स के साथ पकड़ा जा चुका था और जेल में बंद था. हालांकि, जेल से रिहा होने के बाद उसने फिर से इस गैरकानूनी व्यापार में हाथ डाला.

ALSO READ: Bihar Politics: विधानसभा चुनाव के पहले RJD को बड़ा झटका! पार्टी के बड़े नेता थाम सकते हैं CM नीतीश का दामन

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel