14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: सुरक्षा को रामरेखाघाट समेत अन्य घाटों पर किया जायेगा बैरिकेडिंग

सदर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें जिवित्पुत्रिका व्रत एवं दशहरा आदि आगामी पर्व-त्योहारों के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर रणनीति बनायी गयी

बक्सर

. सदर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें जिवित्पुत्रिका व्रत एवं दशहरा आदि आगामी पर्व-त्योहारों के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर रणनीति बनायी गयी. सदर एसडीओ अवनिशा कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में त्योहारों को लेकर रामरेखा घाट, नाथ बाबा मंदिर एवं अन्य वैकल्पिक घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान एवं सुरक्षा की व्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा की गयी. इस क्रम में एसडीओ ने भारी भीड़ को देखते हुए रामरेखा घाट एवं नाथ बाबा मंदिर के गंगा घाट के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक घाटों जैसे सिद्धनाथ घाट गोलाघाट, सती घाट एवं अन्य घाटों की साफ सफाई, विद्युत की व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि संबंधित कार्यों की जिम्मेवारी बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपी गयी. सदस्यों ने बताया की 14 सितंबर को आयोजित पवित्र जिउतिया व्रत के अवसर पर एक दिन पूर्व ही जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी जिलों एवं उत्तर प्रदेश से महिलाएं यहां पहुंचने लगती हैं. जो अगले दिन गंगा में पवित्र स्नान करती हैं तथा किला मैदान में रात्रि विश्राम करती हैं. लिहाजा ऐसे अवसर पर शहर के मुख्य मठों एवं गोयल धर्मशाला सहित अन्य धर्मार्थ उपलब्ध धर्मशालाओं को उक्त महिलाओं की आवासन हेतु आवश्यक प्रबंध की पूर्व तैयारी कराई जाये. नगर थाना को निर्देशित किया गया कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं महिला बाल तैनात करेंगे. आगामी दशहरा को लेकर अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को यथाशीघ्र शांति समिति की बैठक आहूत करने की हिदायत दी गई. इस क्रम में दुर्गा पूजा के आयोजकों को बाजार समिति के प्रांगण में बुलाकर अग्निशमन संबंधी प्रशिक्षण दिलाने का मशवरा दिया गया. नगर में यातायात प्रबंधन पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत बताई गई. सदस्यों के अनुरोध पर आश्वासन दिया गया कि बक्सर में पूर्व से संचालित रिंग रोड पर निर्बाध परिवहन के लिए अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित की जाए. दुर्गा पूजा के अवसर पर नगर में वाहनों के पड़ाव एवं पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करने तथा मूर्ति विसर्जन के लिए वैकल्पिक पोखरा/जलाशय के निर्माण कराने की जवाबदेही नप के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सदर अंचलाधिकारी को दी गई. बैठक में सद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय, नप के ईओ मनीष कुमार व सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य के अलावा अनुमंडल स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel