बक्सर
. जिले के विद्यालयों में अनुकम्पा के आधार पर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. नियुक्ति प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पत्र वितरण बक्सर जिले में शिघ्र ही किया जाएगा. वहीं राज्य के विद्यालयों में चयनित लिपिक एवं परिचारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों कोर पटना में सीएम के करकमलों द्धारा आज वितरण कर शुभारंभ किया जाएगा. वहीं जिला में वितरण की तैयारी को लेकर सभी जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. जिलों में संबंधित प्रभारी मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिया हैै. जारी निर्देश के अनुसार इसी सप्ताह में नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पत्र वितरित करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विष्णुकांत राय ने बताया कि नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. नियुक्ति पत्र इस सप्ताह में वितरित करने की कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. इस सप्ताह में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रभारी मंत्री के सुविधानुसार तिथि निर्धारित होने के बाद प्रभारी मंत्री के हाथों प्रदान कर दी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

