बक्सर. जिले के इटाढ़ी प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी इटाढ़ी के पद पर पदस्थापित सुधांशु शेखर पांडेय की पदस्थापना को लेकर प्रतिवेदन की मांग की गयी है. प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक, उपविकास आयुक्त सह अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक से की गयी है. यह प्रतिवेदन सीपीजीआरएएम परिवाद के संदर्भ में मांगी की गयी है. प्रतिवेदन मुख्य परिचालन पदाधिकारी बिहार ग्रामीण विकास विभाग संजय कुमार सिंह के द्वारा जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अमित नारायण पांडेय द्वारा सीपीजीआरएएम शिकायत परिवाद पत्र प्राप्त हुआ है. उक्त परिवाद में उल्लेख किया गया है कि कार्यक्रम पदाधिकारी इटाढ़ी सुधांशु शेखर पांडेय का गृह जिला बक्सर में है, जबकि उनके द्वारा एचआरएमएस आइडी में गृह जिला भोजपुर दर्शाया गया है. परिवादी द्वारा लगाये गये आराेप के आलोक में कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर पांडेय के गृह जिला का सत्यापन करते हुए संबंधित दस्तावेज सहित प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर में उनके कार्यालय को उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिया है. इसके साथ ही इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गयी है. लगाये गये आरोप में कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर पांडेय बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड में कार्यरत हैं. वास्तव में इनका गृह जिला बक्सर में है, जबकि इन्होंने अपना गृह जिला बक्सर के निकटतम जिला भोजपुर में दर्शाया है, जो कि गलत है. इनके द्वारा एचआरएमएस आइडी में भोजपुर को अपना गृह जिला दर्शाकर बक्सर में पोस्टिंग कराया गया है. बक्सर इनका गृह जिला है और वर्तमान में यह बक्सर के ही इटाढ़ी प्रखंड में कार्यरत हैं. विभागीय नियम के अनुसार इनका स्थानांतरण गलत है. वर्ष 2017 से 2021 तक भी ये बक्सर जिले में ही पदस्थापित रहे हैं. पुन: विभागीय निर्देश के आलोक में इनका स्थानांतरण बक्सर जिले में किया गया है, जो नियमानुसार सही नहीं है. इसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग सचिव ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना से की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

