buxar news : बक्सर. अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद के सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी देकर शहर के चौक-चौराहों समेत सभी वार्डों से कचरे का उठाव नहीं किये, जिस कारण शहर में जगह-जगह कचरे का अंबार लग गया व सफाई व्यवस्था चरमरा गयी.
मजदूरों ने किला मैदान में अपने नेता के साथ मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. वहीं नगर परिषद के उप चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार मिश्रा ने पहुंच कर मजदूरों को अपना समर्थन दिया. इसके साथ ही भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया. इससे नगर की सड़कों पर कचरा पड़ा रहा. नगर में प्रतिदिन उठने वाला 88 टन कचरे का उठाव नहीं हुआ, जिसके कारण नगर में बदबू से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं सफाईकर्मियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से नगर परिषद प्रबंधन नगर की सफाई को लेकर परेशान होेकर कर्मियों के प्रतिनिधियों के साथ नगर परिषद कार्यालय में वार्ता की. इसके बाद सफाई कर्मियों की हड़ताल वापस हो गयी. इसके पूर्व सफाईकर्मियों के प्रतिनिधि के साथ लिखित रूप में वार्ता की गयी, जिसके बाद हड़ताल टूट गयी. वहीं शनिवार से नगर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर से दुरुस्त हो जायेगी. लिखित समझौता देर शाम नगर परिषद के अधिकारियों के नेतृत्व में किया गया. वहीं इसके पूर्व सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि संजय शर्मा के साथ कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, स्वच्छता अधिकारी रवि कुमार सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह की बैठक हुई, जिसमें मजदूरों की मांगों पर सकारात्मक विचार किया गया. इसके साथ ही अब नगर परिषद के सभी सफाईकर्मियों को एक समान मजदूरी मिलेगी.हर माह के आठ तारीख को किया जायेगा भुगतान
नगर परिषद में अलग-अलग मजदूरों को अलग-अलग मजदूरी पूर्व से निर्धारित थी. वहीं, प्रदेश के अन्य जगहों की अपेक्षा बक्सर नगर परिषद के सफाईकर्मियों की मजदूरी काफी कम मिल रही थी. मजदूरी बढ़ाने को लेकर काफी दिनों से मजदूरों का आंदोलन जारी था. उनकी पुरानी मांगों में मजदूरी वृद्धि की मांग शामिल थी. जो मजदूरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के साथ ही पूरा हो गया. नगर परिषद के सभी मजदूरों को एक समान 528 रुपये दैनिक मजदूरी मिलेगी. इसके साथ ही हर माह के आठ तारीख तक मासिक वेतन का भुगतान आवश्यक रूप से कर दिया जायेगा. पीएफ की राशि हर माह अपडेट की जायेगी. हर महीने खाते में आ जायेगी. इसके साथ ही इएसआइ का कार्ड 15 दिसंबर तक सभी सफाई कर्मियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. मजदूर नेता संजय शर्मा ने बताया कि यह मजदूरों का उनके नेतृत्व में ऐतिहासिक एवं बहुत बड़ी जीत है. इस समझौते से नगर परिषद के सभी सफाईकर्मी एक समान मजदूरी के स्लैब में शामिल हो गये हैं.एक दिन की हड़ताल से नगर बना नरक
नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 88 टन कचरा निकलता है, जिसका निस्तारण शुक्रवार को नहीं किया गया. इससे नगर के सभी वार्डों एवं मुख्य सड़कों पर कचरा जमा हो गया. एक ही दिन में नगर की स्थिति नारकीय बन गयी. मुख्य सड़कों पर जमा कचरा से बदबू आने लगी है. हालांकि सफाईकर्मियों के साथ मांगों को लेकर समझौता होने के बाद आज से कचरे का उठाव फिर से शुरू हो जायेगा. आज नगर की संपूर्ण कचरे का उठाव करना भी परेशानी भरा होगा. इधर, नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने कहा कि मजदूरों के प्रतिनिधि के साथ वार्ता हो गयी है. मजदूरों की मांगों पर सकारात्मक वार्ता हुई है. उनकी हड़ताल समाप्त हो गयी. शनिवार से नगर की नियमित सफाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

