13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के आगमन की तैयारी में लगा प्रशासन

प्रखंड के विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में आगामी छह सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को ले प्रशासन तैयारी में जुट गया है.

राजपुर. प्रखंड के विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में आगामी छह सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को ले प्रशासन तैयारी में जुट गया है. बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी तीन जगह पर तीन तरह के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जुटा रहा. सभा कक्ष में डीएम विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. उन्होंने बताया कि इनके आगमन को लेकर तीन जगहों पर विशेष व्यवस्था की जायेगी. हेलीपैड, मध्य विद्यालय खेल मैदान एवं नायरा पेट्रोल पंप के पास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. सीएम हेलीपैड पर आने के बाद मध्य विद्यालय मैदान परिसर में आयेंगे. इसके लिए समय बहुत कम है. सभी लोगों को लगकर इसे सफल बनाना है. सभी विभागों के कर्मी आपस में सामंजस्य बनाकर काम करेंगे. हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक जितने भी सरकारी भवन होंगे. उनकी व्यवस्था दुरुस्त होना चाहिए. ऊंचे मकानों के पास विशेष सुरक्षा कर्मी रहेंगे. कुछ योजनाओं का वह निरीक्षण भी करेंगे. वह पूरी तरह से बेहतर होना चाहिए. जीविका दीदियों के स्टॉल पर सभी कर्मी अपने यूनिफार्म में होंगे. जीविका मिशन, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग अपने-अपने योजनाओं का प्रदर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री योजनाओं पर विशेष फोकस करना है. नायरा पेट्रोल पंप परिसर में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद : देवढिया पंचायत के सैंथू पोखरा के समीप हेलीपैड बनाने पर विचार मंथन किया गया. नायरा पेट्रोल पंप व मध्य विद्यालय खेल मैदान में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेदारी स्वच्छता कर्मियों को सौंपी गयी है. विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं कि पूरे क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाये, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल सुनिश्चित किया जा सके. कार्यक्रम स्थल, प्रवेश मार्ग, पार्किंग स्थल, हेलीपैड और आसपास नियमित रूप से कचरा उठाव, नालियों की सफाई, जलनिकासी की व्यवस्था, चूना छिड़काव किया जा सके. कार्यकर्ता संवाद स्थल पर पंडाल लगाने को लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इससे दोनों मैदान में पूरी तरह साफ-सफाई बेहतर ढंग से करने को लेकर अभियान चला. जगह-जगह होगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : सीएम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर एसपी शुभम आर्य ने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. जिसमें मुख्य रूप से वीवीआईपी सुरक्षा मानक के अनुरूप व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर यातायात व्यवस्था को लेकर गहन चर्चा कर बताया कि सीएम के आगमन वाले दिन व इससे पहले भी जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. जाम लगने वाले जो भी स्थान हैं उन्हें पूर्व से ही चिन्हित किया जाना है. इन स्थलों पर जाम की स्थिति न बने इसके लिए पूर्व से ही आवश्यक कदम उठाये जाने हैं. साथ ही सीएम के कार्यक्रम स्थल के पास कड़ी सुरक्षा रहेगी. इसके लिए पूर्व से ही सतर्कता बरती जानी है. सीएम जिस रूट से गुजरेंगे उस रूट को भी चिन्हित कर पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की जानी है. पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस दिन कुछ योजनाओं का शिलान्यास व उद्धाटन के बाद वे एनडीए के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसे लेकर उनकी ओर से एनडीए कार्यकर्ताओं को सूचना दी जा रही है. इसमें सभी दलों के कार्यकर्ता होंगें. वे सभी भाग लेंगे. इस मौके पर डीडीसी आकाश चौधरी, एसडीएम अविनाश कुमार, डीसीएलआर शशिभूषण, बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, सीओ डॉ शोभा कुमारी, पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह के अलावा जिले के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel