डुमरांव. डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल का शुक्रवार को एसडीएम राकेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में लगे एक्स-रे मशीन को लेकर शिकायतें मिली थीं, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निरीक्षण किया. हालांकि इस दौरान कहीं पर कोई खामियां नहीं मिलीं. उनके द्वारा पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया गया. अस्पताल की सफाई, की रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों व कर्मियों की ड्यूटी, आउटसोर्सिंग के तहत मरीजों को मिलने वाली सभी सुविधाओं की जांच-पड़ताल की. इसके बाद दवा भंडारण कक्ष, एक्स-रे मशीन, मरीजों के वार्ड सहित साफ-सफाई तथा चिकित्सकों की उपस्थिति से वो संतुष्ट दिखे. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए सभी कर्मियों से कहा कि किसी भी सूरत में मरीजों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल की शिकायत मिलने के बाद औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि बार-बार यह शिकायत मिलती थी कि रात में एक्स-रे मशीन नहीं चलती है, जिससे इमरजेंसी में आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. निरीक्षण के दौरान एक्स-रे टेक्नीशियन को सख्त चेतावनी देते हुए यह निर्देश दिया कि यह सेवा 24×7 संचालित करना है. अगर इसमें लापरवाही पायी जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रात में अगर कोई इमरजेंसी में मरीज आता है और उनको सुविधाएं नहीं मिलती हैं, तो संबंधित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

