बक्सर
. चक्की प्रखंड के भरियार बाजार में गुरूवार को एक गैर लाईसेंसी दवा की दुकान में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामारी की. दुकान में रखी गई सभी दवाइयों को टीम द्धारा जब्त कर सिल कर दिया गया है. वहीं टीम के पहुंचने की भनक मिलने के बाद प्रैक्टीशनर डॉ अफताब आलम दुकान छोड़कर भाग खड़ा हुआ.कारवाई जिले के स्वास्थ्य टीम में शामिल औषधि निरीक्षक अजय रशिक, हर्षिता हर्ष एवं मनोज कुमार दास शामिल रहे. इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारइी एवं दंडाधिकारी भी शामिल रहे. इस संबंध में औषधि निरीक्षक अजय रशिक ने बताया कि अवैध रूप से दवा दुकान संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्धारा किया गया. इस दौरान टीम की आने की सूचना मिलने के बाद प्रैक्टीशनर डॉ अफताब आलम फरार हो गया. जिसके बाद दुकान में रखी गई सभी दवाईयों को जब्त कर लिया गया है. जिसपर औषधि नियमावली के तहत जांच के बाद अभियाेजन की कारवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

