कृष्णाब्रह्म (बक्सर)
जिले में एक बार फिर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो उठा है. शनिवार को कृष्णाब्रह्म बाजार में इस गिरोह के शातिर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला को अपना शिकार बनाया. रुमाल सुंघाकर महिला को अचेत कर दिया गया और उसके पास से करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात तथा पांच हजार नगदी लेकर अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही डुमरांव डीएसपी पोलस्त कुमार और ब्रह्मपुर सर्किल इंस्पेक्टर दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और घटना की बारीकी से जांच की. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की तलाश तेज कर दी है. पीड़ित महिला फूल कुमारी देवी, जो कठार गांव की निवासी हैं, उन्होंने ने बताया कि वह शनिवार को बाजार करने कृष्णाब्रह्म आई थी. जैसे ही वह प्रेम माल दुकान के समीप पहुंचीं, दो युवक लगातार उनके आगे-पीछे घूमने लगे. उसी दौरान एक युवक ने बहाना बनाते हुए कहा कि आपका रुमाल गिर गया है. इतना कहते ही उसने महिला की नाक के पास रुमाल सुंघा दिया. रुमाल में ऐसा नशा मिला हुआ था कि महिला तत्काल अपना होश खो बैठी. इसके बाद अपराधियों ने महिला को पूरी तरह अपने वश में कर लिया और उसके गहने उतरवाने लगे पीड़िता ने बताया कि उनके कान का झुमका, मंगलसूत्र, अंगूठी, जिउतिया सहित सभी गहने और बैग में रखा पाँच हजार रुपये अपराधियों ने ले लिया. इतना ही नहीं, अपराधी पूरी योजना के तहत तीसरे साथी के साथ एक बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. जब महिला को कुछ समय बाद होश आया, तब उसने पाया कि उसके पास से सबकुछ गायब हो चुका है. घबराई हुई महिला ने तुरंत अपने पुत्र को फोन कर बुलाया, लेकिन तब तक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे. इस घटना को लेकर पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने तकनीकी आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. डुमरांव डीएसपी पोलस्त कुमार ने कहा कि अपराधियों की पहचान करने का प्रयास जारी है. बहुत जल्द इस मामले का खुलासा कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

