धनसोई
. बाजार को जाम से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, राजपुर सीओ और बीडीओ के साथ गुरुवार को धनसोई बाजार बाईपास रोड के लिए स्थल निरीक्षण किया. पहले जिलाधिकारी ने चिरैयाटांड़ के कुछ दूर आगे और सिसौंधा पेट्रोल पंप के आगे भी भूमि का निरीक्षण किया. भूमि निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि धनसोई बाजार को जाम से मुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा 98.24करोड़ की लागत से धनसोई ग्रीन फील्ड बाईपास का निर्माण किया जायेगा. जिसमें किसी भी मकान को तोड़े बिना ही साढ़े चार किलोमीटर लंबा बाइपास रोड का निर्माण किया जायेगा. साथ ही सदर एसडीओ ने मौजूद मीडिया कर्मियों को बताया कि इस के लिए शीघ्र ही जमीन अधिग्रहण कर कार्य को क्रियान्वयन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि धनसोई बाजार के पीछे से बाईपास निकाला जायेगा. जिससे किसी तरह का कोई भी समस्या नहीं हो. इसके लिए सभी भूमि मालिकों को सरकारी रेट से चार गुना अधिक मूल्य दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में धनसोई बाजार के काफी व्यस्त होने एवं धनसोई बाजार पथ के संर्कीण होने के कारण प्रायः जाम की समस्या उत्पन्न होती है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से बक्सर से धनसोई, सिसौंदा आदि एवं रोहतास जिला जाने में भी आमजनों को सुगम यातायात की सुविधा तथा समय की बचत होगी. इसके साथ साथ धनसोई बाजार को जाम की समस्या से निजात मिलेगा एवं व्यवसाय के नए अवसर मिलेगा. साथ ही बाईपास निर्माण से बक्सर एवं रोहतास जिला के बीच आर्थिक, व्यावसायिक एवं सामाजिक गतिविधियों तेज होगी. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बक्सर ने बताया कि प्रस्तावित बाईपास का एलाइनमेंट धनसोई बाजार से 01 किलोमीटर पहले से शुरू होकर सिसौंदा से 100 मीटर आगे तक होगा. प्रस्तावित पथ की कुल लंबाई 4.5 किमी है. प्रस्तावित कुल चौड़ाई 12 मीटर है. जिसमें 7 मीटर करैज वे एवं सड़क के दोनों ओर 2.5 मीटर शोल्डर रहेगा. वर्तमान में धनसोई बाजार के पास पथ 04 मीटर से 5.5 मीटर तक चौड़ा है. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बक्सर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर, अंचलाधिकारी राजपुर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम जन उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है