बक्सर. सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वालों पर शनिवार को भी प्रशासन का डंडा चला. लगातार तीन दिनों से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन बुलोडजर का रुख स्टेशन रोड की ओर मुड़ा. सदलबल के साथ नगर परिषद के अधिकारी व कर्मी टाउन थाना से लेकर स्टेशन परिसर के सीमा तक पहुंचे और सड़क के दोनों ओर पटरी पर दुकान सजाए कब्जाधारियों से जमीन को मुक्त कराए. इस दौरान किसी व्यवसायी से जुर्माना की वसूली कर चेतावनी के साथ एक दिन का मोहलत दिया गया तो किसी के यहां थोड़ा बहुत तोड़फोड़ कर अतिक्रमण हटाने का कोरम पूरा कर दिया गया. बुलडोजर को देखते ही अतिक्रणकारी ठेला-खोमचा लेकर भागने लगे तथा सड़क को खाली करने लगे. हालांकि यह बात दीगर है कि कुछ देर बाद वे उसी स्थान पर अपनी दुकान सजाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान का ठेंगा दिखा दिए. अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच नगर परिषद के कर्मी अतिक्रमण हटाने निकले थे. इसके जद में सड़क किनारे फुटपाथ पर सब्जी की दुकान लगाने वाले, ठेला व रेहड़ी वाले जद में आ रहे थे, जबकि रसूखदारों के खिलाफ कोई कड़ा एक्शन नहीं होने से लोग प्रशासन को कोस रहे थे. नगर परिषद के सीटी मैनेजर नीरज कुमार झा ने कहा कि सरकारी जमीन के किसी भी कब्जाधारी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. इस क्रम में अतिक्रमण करने वाले कुल 12 व्यवसायियों से दो-दो हजार के हिसाब से कुल 24 हजार रुपये जुर्माना की वसूली की गई है और उन्हें जमीन से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी है. आइटीआइ रोड में सोमवार को चलेगा अभियान : शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान सोमवार को आइटीआइ रोड में चलेगा. इसके तहत प्रशासन का बुलोडजर स्टेशन रोड स्थित डीएवी स्कूल से लेकर आईटीआई रोड होते बक्सर-चौसा रोड तक पहुंचेगा. इस अभियान के तहत सड़क के दोनों तरफ तोड़फोड़ होगी तथा कब्जाधारियों से सरकारी जमीन को मुक्त कराया जायेगा. अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीन से कब्जाधारियों का अतिक्रमण हटाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा, ताकि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके तथा जाम की समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

