बक्सर में दानी कुटिया के समीप तो डुमरांव में नावाडेरा में की लूट
Advertisement
होटल संचालक व राहगीरों से लूट
बक्सर में दानी कुटिया के समीप तो डुमरांव में नावाडेरा में की लूट बक्सर के आइटीआइ फील्ड के समीप युवक से नकदी और मोबाइल छीने मारपीट कर रुपये छीने तीन पर मामला दर्ज बक्सर/डुमरांव : जिले में बुधवार की रात अपराधियों ने अलग-अलग जगहों पर तांडव मचाया. होटल संचालक से लेकर राहगीरों तक के पैसे […]
बक्सर के आइटीआइ फील्ड के समीप युवक से नकदी और मोबाइल छीने
मारपीट कर रुपये छीने तीन पर मामला दर्ज
बक्सर/डुमरांव : जिले में बुधवार की रात अपराधियों ने अलग-अलग जगहों पर तांडव मचाया. होटल संचालक से लेकर राहगीरों तक के पैसे लूट लिये. अलग-अलग जगहों पर हुई वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर सामने रख दी है. पहला मामला नया भोजपुर ओपी के नावाडेरा गांव स्थित एक होटल संचालक से मारपीट कर रुपये छीन लिये. इस मामले में पीड़ित ने नया भोजपुर ओपी में गांव के तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज करायी है. पीड़ित का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार नावाडेरा के दिनेश यादव अपने गांव के पास एनएच 84 पर लाइन होटल चलाते हैं.
वे अपने भाई मुकेश यादव के साथ होटल में बैठे थे. इसी दौरान गांव के संतोष यादव, मुन्ना यादव, उमेश यादव पहुंचे तथा दिनेश के साथ मारपीट करने लगे. वे कुछ समझते इसके पहले ही तीनों ने मिलकर दिनेश की जमकर पिटाई कर दी तथा गल्ला में रखे 3 हजार रुपये लेकर चलते बने. परिजनों द्वारा जख्मी दिनेश को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं दूसरी तरफ बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र और नगर थाना क्षेत्र में भी अपराधियों ने तांडव मचाया. जहां रात्रि प्रहर बाइक सवार अपराधियों ने बस स्टैंड से लौटते वक्त बदमाशों ने इंद्रजीत सिंह के साथ मारपीट कर पांच हजार रुपये छीन लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि दूसरी तरफ नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल संचालक ने मारपीट कर रुपये छीनने का मामला अभिषेक कुमार ने नगर थाना में दर्ज कराया है. बाइक सवार अपराधियों ने कथराई गांव निवासी उमाशंकर सिंह के पुत्र नवीन कुमार से मोबाइल और रुपये छीन कर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement