21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार

चौसा : मुफस्सिल थाना पुलिस ने विभन्नि जगहों से भारी मात्रा में देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की मध्यरात्रि में मुफ्फसिल थाने की पुलिस चौसा मोहनियां मार्ग पर बनारपुर रोड के पास गस्त में निकली थी. बनारपुर गांव के पास मध्यरात्रि में मोहनियां की ओर से […]

चौसा : मुफस्सिल थाना पुलिस ने विभन्नि जगहों से भारी मात्रा में देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की मध्यरात्रि में मुफ्फसिल थाने की पुलिस चौसा मोहनियां मार्ग पर बनारपुर रोड के पास गस्त में निकली थी. बनारपुर गांव के पास मध्यरात्रि में मोहनियां की ओर से दो टेंपों आ रहे थे पुलिस बलों ने हाथ देकर ऑटो को रुकवाना चाहा परंतु दोनो टेंपो नहीं रुकी. पुलिस बलों ने पीछा कर दोनों टेंपों को रुकवा लिया और जब तलाशी ली गयी तो एक में गाड़ी की सीट के नीचे 12 शीशी 200 एमएल यूपी मेड देशी शराब तथा दूसरे टेंपों में 171 शीशी 200 एमएल देशी शराब बोरे में रखी हुई थी.

जो कहीं खपाने की योजना थी. पुलिस ने शराब व टेंपों जब्त कर दोनों चालकों को गिरफ्तार कर थाने लायी. प्रभारी थानाप्रभारी रविकांत ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार किये गये दोनों टेंपों चालक अखौरीपुर चौसा गोला के रहने वाले पिंटू बिंद व बाल्मिकी राम है. जो यूपी के देवल चट्टी स्थित शराब की भठ्ठी से शराब लेकर अखौरीपुर गोला पर डिलेवरी देने आ रहे थे तभी पुलिस की गिरफ्त में आ गये. शराब के साथ गिरफ्तार दोनों चालकों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

दूसरी ओर बुधवार को इस्माइलपुर गांव के पास एक मंदिर में प्लास्टिक के थैले में शराब रखे एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल थाने की पुलिस बाइक से इस्माइलपुर गांव में गस्त कर रही थी. तभी गांव के शिवमंदिर में एक बालक बैठा हुआ था और उसके पास एक प्लास्टिक का थैला दिखा जिसमें कुछ समान था. पुलिस ने शक के आधार पर जब उसके थैले की तलाशी ली तो उसमें पांच देशी शराब की शीशी थी जो बिक्री के लिए बैठा था. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत केस बना गुरुवार को कोर्ट भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें