डुमरांव : चौगाईं गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम चैता का आयोजन सोमवार की रात किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड प्रमुख पति सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया. उद्घाटन कृष्णा सिंह बलिहार व समाजसेवी राम नाथ तिवारी ने किया. वहीं, विशिष्ठ अतिथियों में अनिल प्रताप सिंह, मुखिया पिंटू सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सिंह, रंजीत पांडेय, संजय उपाध्याय अमित कुमार, बबलू सिंह, गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन पिंटू सिंह एवं सौरभ पाठक के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख पति ने कहा कि सामाजिक भाईचारा कायम बनाने को लेकर इस तरह के आयोजनों से गांवों में प्रेम बढ़ता है. कार्यक्रम की शुरुआत में आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कलाकार नाल वादक, जेल पुलिस भरत सिंह, तबला वादक दुबे जी, कार्नेट पर मुनि मास्टर आदि कलाकारों ने अपने धुन पर दर्शकों की तालियों की खूब वाहवाही लूटी.
दोनों कलाकारों ने बीच-बीच में एक दूसरे पर कटाक्ष कर कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को खूब हंसाया़ पूरी रात दर्शक हिले नहीं. इस दौरान मुख्य आकर्षण में तीन नृत्यांगनाओं ने अपने नृत्य पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर पवन राजपूत, बनारसी यादव, झलकु राम, सच्चिदानंद साहू, सरल पासवान, रामजी पासवान सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे.