दुखद. चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर बहादुरपुर गांव के समीप हुआ हादसा
Advertisement
स्काॅर्पियो ने बाप-बेटा समेत तीन को रौंदा
दुखद. चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर बहादुरपुर गांव के समीप हुआ हादसा तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर बक्सर-चौसा मार्ग पर देखने को मिला. बेकाबू स्काॅर्पियो ने रविवार को सरेआम सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को रौंद डाला. बक्सर/चौसा : बक्सर मुख्यमार्ग पर रविवार को बेलगाम स्कॉर्पियो ने तीन लोगों को रौंद डाला. घटना के […]
तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर बक्सर-चौसा मार्ग पर देखने को मिला. बेकाबू स्काॅर्पियो ने रविवार को सरेआम सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को रौंद डाला.
बक्सर/चौसा : बक्सर मुख्यमार्ग पर रविवार को बेलगाम स्कॉर्पियो ने तीन लोगों को रौंद डाला. घटना के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल लोगों में सभी एक ही परिवार के पिता-पुत्र शामिल हैं. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी 35 वर्षीय पेशकार डोम अपने पुत्र डब्लू कुमार 13 वर्ष को लेकर बहादुरपुर मेन सड़क के किनारे अपनी झोंपड़ी में सोया हुआ था,
तभी बक्सर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बेलगाम स्काॅर्पियो झोंपड़ी में टक्कर मारते हुए थोड़ा आगे सड़क के किनारे खेल रहे सुनील पासी के नौ वर्षीय पुत्र दीपू कुमार को रौंदते हुए भागने के प्रयास में अनियंत्रित हो पलट गयी. स्काॅर्पियो के टकराने की तेज अवाज सुन कर आसपास के लोग बाहर निकले और देखा का पेशकार और उसका बेटा घायल हो बेहोश पड़ा हुआ है. उन दोनों को जब तक लोग उठाते तब तक एक और लड़का दर्द से कराहता हुआ दिखा. तीनों घायलों को लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. पेशकार व दीपू की स्थिति बेहद चिंताजनक बतायी जा रही है. सड़क के किनारे पलटी स्काॅर्पियो में चालक भी फंसा हुआ था, जिसे देख ग्रामीणों ने चालक को बंधन बनाकर उसकी जम कर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाये चालक को उनके चंगुल से छुड़ाने का काफी प्रयास के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद ग्रामीणों ने चालक को पुलिस को सौंप दिया. घायल चालक का उपचार पुलिस द्वारा कराया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बहादुरपुर गांव के पास सड़क पर ब्रेकर, घायलों के इलाज के लिए चालक से खरचा के तौर पर मुआवजा दिलाने को लेकर घटनास्थल पर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया, जिससे करीब दो घंटे मुख्य मार्ग पर परिचालन बाधित रहा और सड़क के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गयी, जिससे यात्रियों व राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. मुफस्सिल थाना प्रभारी आदित्य कुमार,अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआइ रविकांत के द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया.
सड़क पर उतरे घटना से आक्रोशित लोग, यातायात किया बाधित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement