9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी ने बढ़ाया जिले का मान

खुशी. ग्रेट अचीवर अवार्ड से सम्मानित हुईं इटाढ़ी की शोभा बक्सर : जिले के इटाढ़ी रोड निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी जयनाथ सिंह व रजनी सिंह की बेटी शोभा किरण ने जिले का सम्मान बढ़ाया है. उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में ग्रेट अचीवर सम्मान दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया. यह सम्मान शोभा […]

खुशी. ग्रेट अचीवर अवार्ड से सम्मानित हुईं इटाढ़ी की शोभा

बक्सर : जिले के इटाढ़ी रोड निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी जयनाथ सिंह व रजनी सिंह की बेटी शोभा किरण ने जिले का सम्मान बढ़ाया है. उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में ग्रेट अचीवर सम्मान दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया. यह सम्मान शोभा को सामाजिक क्षेत्र में विशेष रुचि रखने, सामाजिक क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान, स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान, मॉडलिंग से एकत्रित पैसों से स्कूली बच्चों का सहयोग व अनाथ बच्चों की शैक्षणिक मदद करने को लेकर दिया गया. देशभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीय स्तर पर समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आये करीब 100 महान विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विश्व विख्यात संत अंबेसडर ऑफ पीस आचार्य डॉ लोकेश मुनि, पंडित दिन दयाल उपाध्याय के भतीजे विनोद शुक्ला, आॅल इंडिया अचीवर कॉन्फ्रेंस के निदेशक अभिषेक बच्चन व अन्य ने संयुक्त रूप से दिया.
मिसेज इंडिया 2016 रह चुकी हैं शोभा : एडिवा इनोवेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में देशभर के 40 प्रतिभागियों के बीच शोभा ने मिसेज इंडिया बॉडी फिट 2016 का खिताब जीता था. इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र के चंद्रपुर नगर निगम के लिए स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया गया. शोभा बताती हैं कि बचपन से ही अपने शहर व जिले के लिए कुछ बेहतर करने का सपना है.
खरहना गांव की निवासी हैं किरण : बचपन से ही मेधावी रहीं शोभा किरण को पिता की नौकरी के दरम्यान विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से शिक्षा ग्रहण करनी पड़ी. वे बताती हैं कि स्कूल से लेकर कॉलेज तक टॉपर रहीं. खेल में भी कई अवार्ड जीते हैं. वे मूलतः इटाढ़ी प्रखंड के खरहना गांव की रहनेवाली हैं. फिलवक्त उनका परिवार शहर के इटाढ़ी रोड में रहता है. शोभा की शादी वर्ष 2007 में हुई. उनके पति तरुण शर्मा एक बिजनेसमैन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें