15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनवर्षा में की आत्महत्या बड़हरा से बरामद हुआ शव

मंगलवार को अरविंद पासी ने पत्नी से विवाद के बाद खुद को मारी थी गोली पुलिस ने जब सख्ती से परिजनों से पूछताछ की, तो पूरी कहानी खुल कर आयी सामने नावानगर : बक्सर के नावानगर सोनवर्षा ओपी के युवक का शव बुधवार की शाम भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला से […]

मंगलवार को अरविंद पासी ने पत्नी से विवाद के बाद खुद को मारी थी गोली
पुलिस ने जब सख्ती से परिजनों से पूछताछ की, तो पूरी कहानी खुल कर आयी सामने
नावानगर : बक्सर के नावानगर सोनवर्षा ओपी के युवक का शव बुधवार की शाम भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला से बरामद हुआ. युवक की पहचान अरविंद पासी के रूप में हुई.
भोजपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इसके साथ ही जहां बड़हरा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया, वहीं सोनवर्षा ओपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. 21 फरवरी को पत्नी से विवाद होने के बाद अरविंद पासी ने देशी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था.
पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही अरविंद की मौत हो गयी थी, जिसके बाद पुलिस के डर से परिजनों ने बिना जलाये शव को बड़हरा के नेकनाम टोला स्थित गंगा घाट के पास फेंक कर फरार हो गये थे, जहां से बुधवार को बड़हरा पुलिस ने शव को बरामद किया. बड़हरा पुलिस ने मृतक का फोटो वाट्सप के जरिये सोनवर्षा पुलिस को भेजा, जिसके बाद युवक की पहचान हो सकी.
पुलिस को पूछताछ के दौरान परिजनों ने शव को पहले पहचानने से इनकार किया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की, तो परिजनों ने सारी बात पुलिस को बता दी. अब पुलिस मामले की तह में जाने के लिए जांच को सख्त कर दी है.
परिजनों की बढ़ीं मुश्किलें, जांच के बाद खुलेगा मामला
अरविंद पासी की आत्महत्या करने के बाद परिजनों की मुश्किलें अब बढ़ गयी हैं. इस मामले में जहां पुलिस द्वारा आर्म्सएक्ट और आत्महत्या करने का केस दर्ज की है. वहीं, दूसरी ओर हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को फेंके जाने का मामला भी पुलिस दर्ज करेगी.
ऐसे में अरविंद के परिजनों की मुश्किलें बढ़ जायेंगी. इधर चर्चाओं की मानें, तो अरविंद की पत्नी का गांव के ही एक व्यक्ति से कनेक्शन है. इसकी भी जांच पुलिस कर रही है. सोनवर्षा प्रभारी ओपी प्रभारी महंत उपाध्याय ने बताया कि फोटो आया था, जिस पर पहचान हुआ. परिवार के लोग पहले बोले की हमलोग शव जला दिये हैं, लेकिन जब दबाव पड़ा तो कबूल किये की डर से शव को फेंक दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें