Advertisement
15 फरवरी तक रद्द रहेंगी नॉर्थ इस्ट सहित कई ट्रेनें
बक्सर : रेलवे ने कोहरे और ठंड को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, कई ट्रेनों की अवधि भी बढ़ा दी गयी है. ट्रेनों के रद्द होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अप-डाउन की नाॅर्थ इस्ट और दिल्ली […]
बक्सर : रेलवे ने कोहरे और ठंड को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, कई ट्रेनों की अवधि भी बढ़ा दी गयी है. ट्रेनों के रद्द होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अप-डाउन की नाॅर्थ इस्ट और दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस को रेलवे ने 17 जनवरी तक रद्द कर दिया था, लेकिन पश्चिम में कोहरे और ठंड को देखते हुए रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है. दोनों ट्रेनों को पंद्रह फरवरी तक रद्द कर दिया है. रेलवे सूत्रों की मानें, तो कोहरे को देखते हुए रद्द किया गया है. पहले इन ट्रेनों को 17 जनवरी तक रद्द किया गया था, लेकिन बाद में दोनों ट्रेनों को 15 फरवरी तक रद्द किया गया है. ट्रेनों को रद्द होने की सूचना मिलते ही शुक्रवार को बक्सर स्टेशन पर यात्री अपना टिकट वापस करते देखे गये. यात्रियों ने बताया कि पहले 17 जनवरी तक नाॅर्थ इस्ट ट्रेन रद्द किया गया था, लेकिन इसकी अवधि बढ़ जाने के बाद काफी परेशानी हो गयी है. फिर से टिकट लेने के लिए लाइन में खड़ा होना होगा.
रेल यात्री अजय कुमार ने बताया कि परिवार के साथ बाहर जाने में भारी परेशानी होगी़ मार्च महीने में बच्चों की परीक्षा होनी है, लेकिन ट्रेन के रद्द हो जाने से दूसरे ट्रेन में सीट आरक्षित नहीं हो पा रहा है़ ऐसे में अब बच्चों को घर पर ही छोड़ कर जाना पड़ेगा़ वहीं, रेलवे ने शुक्रवार को डाउन की हावड़ा- अमृतसर एक्सप्रेस को रद्द किया है. अप की दो ट्रेनें पूर्वा और ब्रह्मपुत्र मेल को भी रद्द किया है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement