Advertisement
आज नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा लोक अदालत
हाइकोर्ट के जजों से सुशोभित होगा न्यायालय बक्सर, कोर्ट : लगभग एक करोड़ की लागत से निर्मित विधिक सेवा सदन का उद्घाटन शनिवार को किया जायेगा. इसके लिए उच्च न्यायालय पटना के जज आयेंगे. बताते चलें कि एक करोड़ की अधिक के लागत से निर्मित विधिक सेवा सदन अपने आप में अनोखे किस्म का भवन […]
हाइकोर्ट के जजों से सुशोभित होगा न्यायालय
बक्सर, कोर्ट : लगभग एक करोड़ की लागत से निर्मित विधिक सेवा सदन का उद्घाटन शनिवार को किया जायेगा. इसके लिए उच्च न्यायालय पटना के जज आयेंगे. बताते चलें कि एक करोड़ की अधिक के लागत से निर्मित विधिक सेवा सदन अपने आप में अनोखे किस्म का भवन है. बक्सर व्यवहार न्यायालय के उत्तरी छोर पर बनाये गये इस भवन में अब लोक अदालत से संबंधित सभी मामलों का निबटारा एक साथ हो सकेगा. दो मंजिला निर्मित उक्त भवन में पीने के लिए स्वच्छ जल, गर्मियों के मौसम में शीतल जल के साथ-साथ भारतीय एवं यूरोपीय तरीके के प्रसाधन भी बनाये गये हैं.
मामलों की सुनवाई के पहले प्रतीक्षालय में इंतजार करनेवाले लोगों के लिए उच्च क्वालिटी का टेलीविजन भी लगाया गया है. गरमी के दिनों को ख्याल में रखते हुए कमरे को पूरी तरह वातानुकूलित भी किया गया है. कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए फैक्स एवं फोटो स्टेट मशीन भी लगायी गयी है. पूरे भवन को चकाचौंध प्रकाश से सुसज्जित रखने के लिए बड़ी क्षमता का जेनेरेटर भी लगाया गया है. दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के लिए कमरों की व्यवस्था अलग से की गयी है. बताते चलें कि मुख्यमंत्री द्वारा एडीआर केंद्र के निर्माण का उद्घाटन 23 अगस्त, 2015 को किया गया था.
न्यायिक पदाधिकारियों ने घंटों किया निरीक्षण : नवनिर्मित एडीआर भवन के उद्घाटन के पूर्व शुक्रवार को जिला जज प्रदीप कुमार मलिक ने पूरे भवन का घंटों निरीक्षण किया. उनके साथ व्यवहार न्यायालय के कई जजों की टीम भी मौजूद थी. श्री मलिक ने पूरे भवन में कार्यों के निष्पादन को लेकर निर्देश दिये. गौरतलब हो कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के न्यायमूर्तियों का आगमन उक्त भवन के उद्घाटन को लेकर होना है, जिसको लेकर देर शाम तक तैयारियों का दौर चलता रहा.
अधिवक्ता भवन का भूमि पूजन आज : बक्सर, कोर्ट. बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के भवन का भूमि पूजन शनिवार को किया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि उच्च न्यायालय पटना के न्यायमूर्ति वी नाथ द्वारा भूमि पूजन धार्मिक रीति रिवाज के साथ किया जायेगा. वातानुकूलित बननेवाले इस भवन के लिए वर्तमान सांसद के अलावा विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह द्वारा सहयोग की राशि दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement