27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में स्वच्छता का दें संदेश

कार्यक्रम. क्रिसमस समारोह का जिला जज ने किया उद्घाटन मेथोडिस्ट अस्पताल समारोह में एसपी सहित दर्जनों अधिकारियों ने की शिरकत डुमरांव : प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल में गुरुवार को आयोजित क्रिसमस समारोह का उद्घाटन जिला जज प्रदीप कुमार मलिक ने किया. इस मौके पर मौजूद डीएम रमण कुमार ने स्वच्छता का संदेश दिया. बतौर अतिथि […]

कार्यक्रम. क्रिसमस समारोह का जिला जज ने किया उद्घाटन

मेथोडिस्ट अस्पताल समारोह में एसपी सहित दर्जनों अधिकारियों ने की शिरकत
डुमरांव : प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल में गुरुवार को आयोजित क्रिसमस समारोह का उद्घाटन जिला जज प्रदीप कुमार मलिक ने किया. इस मौके पर मौजूद डीएम रमण कुमार ने स्वच्छता का संदेश दिया. बतौर अतिथि के रूप में शामिल डीएम रमण कुमार ने अपने संबोधन में नशामुक्ति व शौचमुक्त तथा बक्सर के स्वच्छता संग्राम में शामिल होने की अपील की.
उन्होंने कहा कि हमलोग नये साल की ओर बढ़ रहे हैं. स्वच्छ बक्सर, स्वच्छ भारत बनाने के लिए श्रमदान कर नववर्ष पर स्वच्छता का जश्न मनाएं. एक स्वच्छ समाज से ही स्वास्थ्य समाज का निर्माण होता है. डीएम रमण कुमार ने समारोह में शामिल लोगों से कहा कि स्वच्छ भारत पर ग्रीटिंग बनाकर अपने लोगों को नववर्ष पर बतौर बधाई दें. इस समारोह का उद्घाटन जिला जज प्रदीप कुमार मलिक, डीएम रमण कुमार, एसपी उपेंद्र शर्मा, सीजीएम हरिशंकर सिंह व अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. आगत अतिथियों का अस्पताल प्रबंधन द्वारा बुके व पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया. प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने खूब धमाल मचाया. तुम दुनिया के नूर हो, चिराग बनकर चमकों संगीत की प्रस्तुति पर दर्शकों ने जम कर तालियां बजायी. गीत-संगीत की टीम वंदना, मधु, लवली, शिवानी, आरती, आशा व नन्ही बच्ची अनन्यया की सुरों ने शमा बंधा रहा.
यीशु के जीवन पर आधारित एकाकी नाटक की प्रस्तुति पर मरीयम-संगीता, राजा अजय प्रताप, मंत्री संदीप, गड़ेरियां राजदीप आदि ने पात्रों ने खूब वाहवाही लूटी. समारोह का संचालन अस्पताल अधीक्षक द्वारा किया गया. देर रात तक हुए इस कार्यक्रम में सभा हाल ठंड के बावजूद खचाखच भरा रहा. मौके पर जिला शस्त्र पदाधिकारी अनुपमा सिंह, एसडीओ प्रमोद कुमार, साबित रोहतासवी, मो इख्तेसार, डॉ सुभाष, फुन्नु जी, डॉ अमृता सहित गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
जिलाधिकारी ने िदया स्वच्छता का संदेश कहा, ग्रीटिंग बना कर दें नये वर्ष की शुभकामना
गुरुवार को मेथोडिस्ट अस्पताल में कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि.
कलाकारों के साथ मंच पर उपस्थित अतिथि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें