23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

आयोजन अनुमंडल के सभी सरकारी विद्यालयों में बनायी गयी मानव शृंखला डुमरांव : बुधवार को नगर के शहीद गेट से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक प्राथमिक, मध्य और प्लस-टू हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं ने संपूर्ण स्वच्छता अभियान के लिए चलाया जा रहा सत्याग्रह तेजी से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है. इस क्रम में अनुमंडल के […]

आयोजन अनुमंडल के सभी सरकारी विद्यालयों में बनायी गयी मानव शृंखला

डुमरांव : बुधवार को नगर के शहीद गेट से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक प्राथमिक, मध्य और प्लस-टू हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं ने संपूर्ण स्वच्छता अभियान के लिए चलाया जा रहा सत्याग्रह तेजी से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है. इस क्रम में अनुमंडल के सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला बना लोगों को स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला. और खुले में शौच की कुप्रथा को बंद करने की अपील की. जिले को खुले में शौच मुक्त करने को लेकर संकल्पित जिलाधिकारी रमण कुमार के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों में मनाये जा रहे स्वच्छता सप्ताह के तहत बनाये गये मानव शृंखला में महारानी ऊषारानी बालिका उच्च व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमारी व मो. शरीफ अंसारी, प्लस टू राज हाइस्कूल के राज रोशन प्रसाद,
चैक रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय के कमलेश सिंह, महाजनी मध्य विद्यालय के लालमुनी देवी, मध्य विद्यालय महाबीर चबूतरा के मो कलामुदीन, मध्य विद्यालय खिरौली के वीरेंद्र सिन्हा, अम्यासार्थ मध्य विद्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय नया तालाब रोड सहित विभिन्न स्कूलों के हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया.
प्रखंड मुख्यालय से लेकर नया थाना, शहीद गेट तक छात्र-छात्रा कतारबद्ध रहें. मानव शृंखला के पहले इस दौरान विद्यालयों के शिक्षक भी उनके साथ थे. स्कूलों ने तो एक कदम आगे बढ़ाते हुए रैली तक निकाली और लोगों को खाना खाने के पहले हाथ धुलाई व साफ- सफाई से रहने की सीख दी. इस दरम्यान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के हाथों में स्वच्छता से संबंधित तरह- तरह के नारा लिखें थे. छात्रों द्वारा श्रमदान कर परिवेश की सफाई की गयी. सुबह में विद्यालयों में चेतना सत्र के ठीक बाद छात्रों द्वारा मानव शृंखला बनायी गयी. नगर के स्कूली छात्रों द्वारा बनाया गया मानव श्रृंखला कई मायने में खास बन गया. पहली बार प्रखंड कार्यालय से बाजार तक सड़क के एक तरफ छात्र एक पंक्ति में दिखें.
सभी विद्यालयों के छात्रों ने मानव श्रृंखला बना समाज को खुले में शौचमुक्त करने की अपील लोगों से की. एनएच 84 से सटे विद्यालयों के छात्रों द्वारा एनएच पर भी मानव शृंखला बनायी गयी. इस दरम्यान डीसीएलआर अजीत कुमार, नप कार्यपालक अनुभूति श्रीवास्तव, बीडीओ जनार्दन तिवारी, सीओ अमरेंद्र कुमार, पीएचसी प्रभारी डाॅ आरबी प्रसाद, बीइओ मो शौकत अली सहित प्रखंड व अनुमंडल के पदाधिकारी व कर्मी भी मौजूद रहें.
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में लिखे थे स्वच्छता के नारे
मानव शृंखला बना स्वच्छता का संदेश देते महारानी ऊषा रानी बालिका उच्च विद्यालय के बच्चे व मानव श्रृंखला बना स्वच्छता का संदेश अनुमंडल व प्रखंड के पदाधिकारी.
डीएम के निर्देश पर स्वच्छता के लिए छात्रों ने किया अनूठा प्रयास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें