21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब की खेप देख पुलिस की भी चुंधिया गईं आखें, हरियाणा से भरकर लाया जा रहा था ट्रक

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने की छापेमारी बक्सर/चौसा : बिहार में पटना की आर्थिक अपराध इकाई की टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की आंखें भी उस समय चुंधिया गईं, जब उन्होंने गुप्त सूचना पर हरियाणा से ट्रक में भरकर लायी जा रही अवैध शराब की खेप को बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जब्त किया. […]

  • आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने की छापेमारी
बक्सर/चौसा : बिहार में पटना की आर्थिक अपराध इकाई की टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की आंखें भी उस समय चुंधिया गईं, जब उन्होंने गुप्त सूचना पर हरियाणा से ट्रक में भरकर लायी जा रही अवैध शराब की खेप को बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जब्त किया. चौंकाने वाली बात यह भी है कि बिहार में शराबबंदी के बाद से ही अवैध शराब की खेप लाने के लिए अनेक तरीके अपनाये जा रहे हैं. पुलिस को यहां भी शराब की बोतलें नमक की बोरियों में छुपाईहुईमिलीं. बताया जा रहा है कि बिहार के बक्सर जिले में हरियाणा से आने वाली शराब की यह अवैध खेप शराबबंदी के बाद से जिले की सबसे बड़ी खेप है. छापेमारी के दौरान आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शराब के साथ भोजपुर जिले के गोला मुहल्ला निवासी विनोद गुप्ता, अखौरी रवि कुमार, हरियाणा-रिवाणी निवासी अशोक कुमार व ट्रकचालक लक्ष्मीचंद को मौके से गिरफ्तार किया है.
नमक की बोरियों में छुपायी गयी थी 70 लाख रुपये की शराब
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर से ट्रक में लदी नमक की बोरियों से जब्त की गयी शराब की कीमत 70 लाख रुपये आंकी गयी है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम सभी तस्करों को पूछताछ के लिए अपने साथ पटना ले गयी है. पूछताछ में कई और तस्करों के नाम सामने आये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए आर्थिक अपराध इकाई की यह टीम सक्रिय हो गयी है.
ऐसे पकड़ में आये अवैध शराब के तस्कर
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह पटना की आर्थिक अपराध इकाई की टीम को कैमूर जिले के मोहनियां के पास मोहनियां-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा नंबर का एक डीसीएम ट्रक चौसा की ओर जाते दिखा. उसके पीछे एक हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो भी जाती दिखी. टीम के अधिकारियों ने शक के आधार पर दोनों वाहनों का पीछा किया और मुफस्सिल थाना बक्सर को सूचना दी. मुफस्सिल पुलिस बनारपुर जाकर वाहनों के आने का इंतजार करने लगी. जैसे ही दोनों वाहन पहुंचे पुलिस ने रोक दिया और पीछे-पीछे आ रही आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी पहुंच गयी. जब HR-47-C/2679 नंबर डीसीएम ट्रक की तलाशी ली गयी, तो उसमें शराब मिली.ट्रक में डीसीएम में नमक की बोरियां लदी थीं और नमक के नीचे शराब का कार्टन. ट्रक और स्काॅर्पियों व स्काॅर्पियो में सवार तीन शराब माफियाओं को कब्जे में लेकर मुफस्सिल थाने पर लाया गया जहां पर जांच में ट्रक पर 70 लाख मूल्य के अंगरेजी शराब बरामद हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें