9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के 41 दिन बाद भी बाजार मंदा

बक्सर : नोटबंदी के प्रभाव से बक्सर बाजार अब तक उबर नहीं पाया है. पिछले एक माह से यहां के व्यापारी घाटे का सौदा कर रहे हैं. बाजार का ग्रोथ काफी नीचे चला गया है. बाजार में मंदी इस कदर है कि दुकानों पर ग्राहक बहुत कम दिख रहे हैं. हालांकि पहले की अपेक्षा स्थिति […]

बक्सर : नोटबंदी के प्रभाव से बक्सर बाजार अब तक उबर नहीं पाया है. पिछले एक माह से यहां के व्यापारी घाटे का सौदा कर रहे हैं. बाजार का ग्रोथ काफी नीचे चला गया है. बाजार में मंदी इस कदर है कि दुकानों पर ग्राहक बहुत कम दिख रहे हैं. हालांकि पहले की अपेक्षा स्थिति कुछ ठीक तो है, पर अभी भी बाजार में करीब 60 प्रतिशत मंदी छायी है. कपड़ा बाजार से लेकर स्वर्ण व्यवसायी तक की दुकानों में मंदी है. दुकानदारों का कहना है कि बैंकों द्वारा एक सप्ताह में न्यूनतम निर्धारित राशि निकासी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है.
इधर, कुछ दुकानों पर स्वैप मशीन लग गयी हैं, जिससे खरीद-बिक्री आसान हुई है. जबकि बहुतेरे दुकानदारों ने स्वेप मशीन के लिए बैंकों में आवेदन दिया है, पर अब तक उन्हें स्वैप मशीन नहीं मिल पायी. कुछ तो ऐसे हैं, जिन्होंने नोटबंदी के पहले ही स्वैप की मांग दुकानदारों से की थी, लेकिन अब तक बैंकों ने मुहैया नहीं कराया.
नोटबंदी से पहले स्वैप की मांग की, अब तक नहीं लगी : भारत सरकार एक तरफ कैशलेस इंडिया का बढ़ावा दे रही है, तो दूसरी तरफ बैंकों के अधिकारी स्वैप के लिए आये आवेदनों पर ध्यान तक नहीं दे रहे हैं.
ऐसे में दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. मां इटरप्राइजेज और बड़ी मसजिद स्थित किराना दुकानदार ने नोटबंदी से पहले ही स्वैप के लिए पीएनबी में आवेदन दिये हैं. दुकानदारों का कहना है कि स्वैप मशीन दुकानों पर लग जाती, तो नोटबंदी से काफी तेजी से उबरा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें