20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को जमीन पर बैठे देख भावुक हुईं

सीडीपीओ निरीक्षण के दौरान दहशत में विद्यालयकर्मी प्रत्येक पदाधिकारियों को पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण का मिला था टास्क डुमरांव : निर्धारित बक्सर स्वच्छता संग्राम, विद्यालय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड की 16 पंचायतों के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विभिन्न अधिकारियों ने निरीक्षण किया़ निरीक्षण करनेवाले अधिकारियों को जिला मुख्यालय से पंचायत व […]

सीडीपीओ निरीक्षण के दौरान दहशत में विद्यालयकर्मी

प्रत्येक पदाधिकारियों को पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण का मिला था टास्क
डुमरांव : निर्धारित बक्सर स्वच्छता संग्राम, विद्यालय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड की 16 पंचायतों के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विभिन्न अधिकारियों ने निरीक्षण किया़ निरीक्षण करनेवाले अधिकारियों को जिला मुख्यालय से पंचायत व प्रतिवेदन भेजा गया था़ जिसे निरीक्षण के दरम्यान प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में होनेवाली रविवार की बैठक में सौंपना है़ निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ कलावती कुमारी छतनवार पंचायत के विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंची, तो देखा कि बच्चे इस ठंड में जमीन पर बैठ कर पढ़ाई कर रहे हैं. इस पर वे भावुक हो गयीं. वहीं, विद्यालय में शौचालय व बच्चों की उपस्थिति सहित कई बिंदुओं पर उपस्थित प्रधानाध्यापकों से प्रश्न भी की. वहीं, निदेशक लेखा प्रशासन नसीब लाल दास को अरियांव, बीडीओ जनार्दन तिवारी को अटांव,
सीओ अमरेंद्र कुमार भोजपुर कदीम, पीएचसी प्रभारी आरबी प्रसाद को चिलहरी, बीइओ विजय कुमार कोरानसराय, मध्याह्नन भोजन प्रभारी प्रीति कुमारी कनझरूआं, मनरेगा पदा़ जावेद इमाम कसियां, प्रखंड परियोजना जीविका भोजपुर जदीद, कृषि पदाधिकारी शौकत अली कुशलपुर, सुभाष राम लाखनडिहरा, लवली कुमारी मठिला, उमाशंकर तिवारी मुगांव, जेपीएस कृष्णकांत यादव नंदन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह नुआंव, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद सोवां पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया़ अधिकारियों के निरीक्षण से विद्यालयों के शिक्षक व प्रधानाध्यापकों के बीच हड़कंप मचा रहा़ शनिवार को विद्यालयों के नजारा देखने लायक था़ पूरी तरह फिट विद्यालय के आस-पास के लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया कि आज कुछ खास है. बता दें कि निरीक्षण के दौरान काॅलम में विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, सर्व शिक्षा अभियान/स्वच्छ विद्यालय अभियान, विद्यालय संचालन एवं पठन-पाठन का गुणवत्ता का स्तर, निरीक्षण, विगत दो निरीक्षण करनेवाले पदाधिकारियों के नाम निरीक्षण की तिथि एवं निरीक्षण के क्रम में अंकित कर जिला मुख्यालय में जमा करना है.
कोरानसराय उर्दू प्राथमिक विद्यालय में जांच करते बीइओ व उपस्थित प्रधानाध्यापक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें