10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनेक्शन मिला नहीं, पर बिजली बिल आ गया

लापरवाही. 500 परिवारों को आया कुल एक लाख 27 हजार का बिजली बिल बक्सर : जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर सोनवर्षा गांव है. यहां दलितों की संख्या काफी है. ये बीपीएल में हैं. इनके अलावे भी कई जातियां यहां हैं, जो बीपीएल में हैं. सरकार ने बीपीएल धारकों को घरों तक […]

लापरवाही. 500 परिवारों को आया कुल एक लाख 27 हजार का बिजली बिल

बक्सर : जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर सोनवर्षा गांव है. यहां दलितों की संख्या काफी है. ये बीपीएल में हैं. इनके अलावे भी कई जातियां यहां हैं, जो बीपीएल में हैं. सरकार ने बीपीएल धारकों को घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए योजना बनायी है. इस पर गांव में काम भी हुआ. इनके लिए अलग से पोल और बिजली तार दौड़ाया गया, पर काम समाप्त होने के एक साल बाद तक इनके घरों में बिजली नहीं पहुंची, लेकिन छह माह का बिजली बिल विभाग ने बनाकर इस गांव के 500 परिवार को भेज दिया. ऐसे में गांव के गरीब परिवार के लोग परेशान हैं. इसकी शिकायत बिजली कंपनी को दी गयी, पर कंपनी इस बिल को सही मान रही है. गांव के लोग कहते हैं कि एक भी अधिकारी गांव में नहीं आया और इस बिल को कैसे सही मान रहे हैं. यह समझ से परे है.
254 रुपये का आया बिल : गांव में करीब पांच सौ बीपीएल परिवार हैं. ये सभी बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिये हैं. कंपनी ने सभी के घरों में मीटर भी लगा दिया है, लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया. अभी हाल में इनके घरों पर मई माह 2016 से लेकर अक्टूबर 2016 तक बिजली बिल प्रति घर 254 रुपये का थमा दिया गया है. ऐसे में एक लाख 27 हजार रुपये का बिल गांव के लोगों को थमा दिया गया है.
ग्रामीणों में आक्रोश : गांव के देवेंद्र नाथ मिश्रा, ददन प्रसाद, राम प्रवेश शर्मा, धर्मराज शर्मा, परशुराम शर्मा, लक्ष्मण साह एवं लिलावती देवी समेत अन्य ने बताया कि गांव में बीपीएल धारकों को कनेक्शन देने के लिए विद्युत पोल और ट्रांसफाॅर्मर लगाया. सभी पोलों पर तार भी नहीं लगा है, लेकिन कंपनी ने घरों में 60 वाट का मीटर भी लगा दिया है. मीटर चला नहीं और बिजली बिल आ गया. लोगों ने कहा कि बिजली कंपनी यदि इस त्रुटि को सुधारता नहीं है और कनेक्शन शीघ्र नहीं देती है, तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
त्रुटि को शीघ्र सुधारा जायेगा
इसकी जांच मैं करा लेता हूं. शीघ्र ही सुधार करा दिया जायेगा. योजना का लाभ सभी लाभुकों को मिलना तय है. इसमें जो भी त्रुटि है. उसे जल्द-से-जल्द सुधार करा कर सभी के घरों में बिजली पहुंचायी जायेगी.
वीरेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता, योजना, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें