Advertisement
आरोपितों की तलाश में सिमरी पहुंची यूपी पुलिस
सिमरी़ : थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव में स्थानीय थाने के सहयोग से मेरठ से आयी पुलिस ने छापेमारी कर गांव के ही विश्वनाथ प्रसाद के छोटे पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया़ जानकारी के अनुसार यूपी के मेरठ थाने के डाभका गांव के रहनेवाले योनी जाठ के घर से 21 […]
सिमरी़ : थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव में स्थानीय थाने के सहयोग से मेरठ से आयी पुलिस ने छापेमारी कर गांव के ही विश्वनाथ प्रसाद के छोटे पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया़ जानकारी के अनुसार यूपी के मेरठ थाने के डाभका गांव के रहनेवाले योनी जाठ के घर से 21 लाख रुपये पुराने नोटों को बैंक के माध्यम से बदलने के लिए आरोपित का दूसरा भाई राजेंद्र ने 24 नवंबर को जाठ से लिया था. वह पैसा लेने के बाद अपने गांव दुल्लहपुर 26 नवंबर को बस द्वारा भाग आया़
उसके बाद वह जाठ के घर नहीं पहुंचा, तो जाठ को शक हुआ और योनी जाठ ने मेरठ थाने में आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी़ पुलिस के अनुसार आरोपित का पिता उसी घर में परिवार के साथ रहकर ड्यूटी करता था और उसके तीनों लड़के धर्मेंद्र, राजेंद्र व जितेंद्र वहीं रहकर शिक्षा ग्रहण करते थे़ इसी वजह से जाठ उसको जानता था. विश्वास में योनी जाठ ने पुराने नोटों को नयी नोटों में बदलने के लिए दिया था, लेकिन आरोपित नोट लेकर भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement