27 नवंबर को दिल के दौरे से हुई थी मौत
Advertisement
आर्मी जवान संतोष का बक्सर में किया गया अंतिम संस्कार
27 नवंबर को दिल के दौरे से हुई थी मौत बक्सर : शहर का चरित्रवन के इलाके में उस समय पूरी तरह सन्नाटा पसर गया, जब जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में शहीद जवान लांसनायक संतोष यादव को अंतिम विदाई दी गयी. बताते चलें कि 27 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में लांस नायक संतोष […]
बक्सर : शहर का चरित्रवन के इलाके में उस समय पूरी तरह सन्नाटा पसर गया, जब जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में शहीद जवान लांसनायक संतोष यादव को अंतिम विदाई दी गयी. बताते चलें कि 27 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में लांस नायक संतोष यादव को दिल का दौरा पड़ा था. शहीद संतोष भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड स्थित भेड़िया गांव के निवासी थे. शहीद सितंबर, 2004 में बिहार रेजिमेंट-छह बटालियन में भरती हुए थे. कुछ ही माह पूर्व उड़ी सेक्टर में उनकी तैनात हुई थी.
संतोष के चार भाई थे. उल्लेखनीय है कि शहीद के पिता सूबेदार हरिशंकर यादव भी बिहार रेजिमेंट की छह बटालियान से सेवानिवृत्त हुए थे. बुधवार को दानापुर के बिहार रेजिमेंट नौ द्वारा शहीद का शव चरित्रवन स्थित शमशान घाट लाया गया, जहां उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. संतोष को शहीद जवान के बड़े भाई ओम प्रकाश ने मुखाग्नि दी.
मुखग्नि देते ही एक बाप का कलेजा फट गया और वह फफक-फफक कर रो पड़े. जब प्रशासन को शहीद के शव की आने की सूचना मिली, तो पूरा प्रशासन तैयारी में जुट गया. जिलाधिकारी रमण कुमार के निर्देश पर सदर एसडीओ गौतम कुमार व एसडीपीओ शैशव यादव ने घाट पर जाकर विधि-व्यवस्था की कमान संभाली. साथ ही, टाउन थानाध्यक्ष राघव दयाल पूरे दल-बल के साथ मौजूद थे. दोपहर को जैसे ही शहीद का शव पहुंचा, तो बक्सर की आम जनता के साथ-साथ रानीतिक दलों के प्रतिनिधि व अधिकारी जुट गये. सभी शहीद को सलामी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement