शौचालय निर्माण के लिए 30-30 रुपये में दिया आवेदन फॉर्म
Advertisement
नगर पर्षद का कर्मी बन लोगों को ठगा
शौचालय निर्माण के लिए 30-30 रुपये में दिया आवेदन फॉर्म करीब छह हजार रुपये लोगों से ठगा बक्सर : नगर के शांति नगर में शौचालय निर्माण के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. यह ठगी नगर पर्षद के कर्मी बनकर की गयी है. उल्लेखनीय है कि सात निश्चय योजना के तहत प्रत्येक […]
करीब छह हजार रुपये लोगों से ठगा
बक्सर : नगर के शांति नगर में शौचालय निर्माण के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. यह ठगी नगर पर्षद के कर्मी बनकर की गयी है. उल्लेखनीय है कि सात निश्चय योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में शौचालय निर्माण का कार्य करना है. इसी को लेकर आवेदन भरने के नाम पर प्रत्येक घर से 30-30 रुपये एक ठग द्वारा लिया गया. इसकी शिकायत जब नगर पर्षद कार्यालय में पहुंची, तो कर्मचारी भी हतप्रभ हो गये. कर्मचारियों का कहना था कि आवेदन सीधे विभाग में भर कर लाना है.
इसके लिए कहीं कोई पैसा नहीं लग रहा है. शिकायतकर्ताओं में शामिल कन्हैया राम, रितेश कुमार, रवि पासवान, अक्षय पासवान और बिंदु बेगम ने बताया कि शांति नगर में एक युवक आया था और उसने अपने आप को एक नगर पर्षद का कर्मी बता कर आवेदन देने के नाम पर 30-30 रुपये ले लिया. ऐसे में इस कॉलोनी से करीब छह हजार रुपये की ठगी उक्त व्यक्ति ने की है. इस संबंध में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. लेकिन, बस्ती के लोग इसके खिलाफ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement