17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रकों के बीच सीधी भिड़ंत में चालक समेत दो जख्मी

बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर दैतरा पुल के समीप हुआ हादसा मुख्य पथ पर घंटों जाम रहा परिचालन राजपुर : बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर दैतरा बाबा पुल के पास दो ट्रकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल चालक और उप […]

बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर दैतरा पुल के समीप हुआ हादसा

मुख्य पथ पर घंटों जाम रहा परिचालन
राजपुर : बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर दैतरा बाबा पुल के पास दो ट्रकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल चालक और उप चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह राजपुर के तरफ से एक ट्रक जा रहा था़
वहीं कोचस की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक में टक्कर हो गयी. इस घटना में मो. अहमद अंसारी और सलीम अंसारी बुरी तरह से घायल हो गये. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया़ टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एक वाहन का आधा हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया. बड़ा हादसा होने से बच गया़ इसके बाद मुख्य पथ पूर्ण रूप से बंद हो गया और देखते ही देखते राजपुर से तियरा तक लगभग तीन किलोमीटर की दूरी में पूरा पथ जाम हो गया़
जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने तुरंत जेसीबी मंगाकर दोनों गाड़ियों को हटाया गया. इसके बाद करीब दो घंटे बाद परिचालन प्रारंभ किया गया़ विदित हो कि इस पुल के पास हमेशा घटना होती रहती है़ लेकिन पथ निर्माण विभाग द्वारा इस पुल का चौड़ीकरण नहीं किया गया, जबकि अगर इस पुल को चौड़ा कर दिया जायेगा तो इस पर हादसा होने की संभावना कम हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें