10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक केसठ पंचायत खुले में शौच से होगा मुक्त

केसठ : प्रखंड में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ भारत बनाने का सपना अब साकार होते दिखने लगा है. इस अभियान में लगे अधिकारियों, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों की मेहनत रंग लाने लगी है. जिले में केसठ प्रखंड को खुले में शौचमुक्त व शौचालययुक्त बनाने का कार्य बुधवार को दिखा.जिला प्रशासन ने केसठ पंचायत भवन […]

केसठ : प्रखंड में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ भारत बनाने का सपना अब साकार होते दिखने लगा है. इस अभियान में लगे अधिकारियों, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों की मेहनत रंग लाने लगी है. जिले में केसठ प्रखंड को खुले में शौचमुक्त व शौचालययुक्त बनाने का कार्य बुधवार को दिखा.जिला प्रशासन ने केसठ पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में वार्ड चार को पूर्ण रूप से शौचालययुक्त वार्ड होने की विधिवत घोषणा की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया धनंजय कुमार ने की. कार्यक्रम संचालन जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने किया. मुखिया ने 30 अक्तूबर तक केसठ पंचायत को शौचालय युक्त बनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी रमण कुमार ने कहा कि शौचालय बनाकर उसका उपयोग करने से करने बीमारी नहीं फैलती है. मां बहनों को बाहर शौच नहीं जाने से इज्जत बचेगी. इस वार्ड में 126 परिवार हैं. इनमें से 82 परिवार के घरों में शौचालच बनाना था.

जिन लोगों ने शौचायल बनावा लिया, कार्यक्रम में दस लोगों को चेक दिया गया. डीडीसी मोबीन अली अंसारी ने कहा कि शौचालय बनाने के लिए सोच बदलनी होगी. कार्यक्रम में वार्ड चार के वार्ड सदस्य उर्मिला देवी को जिलाधिकारी व बीडीओ स्मृति ने अंग वस्त्र गुलदस्ता व महात्मा गांधी के चित्र देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी के साथ प्रशासनिक महकमा वार्ड तीन में झाड़ू व कुदाल लेकर सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया. मौके पर उन्होंने बाइक सवारों को हेलमेट का प्रयोग करने की नसीहत दी. इस दौरान एसडीओ प्रमोद कुमार बसंत पांडेय, सीओ अंचलाधिकारी कुमार नलिनी कांत, प्रमुख उमेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें