बक्सर : कृषि, मत्सयपालन व पशुपालन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले किसानों को अब राज्य सरकार पुरस्कृत करेगी. कृषि और पशुपालन जैसे क्षेत्र में किसानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है. इसके तहत अब किसान पुरस्कार योजना शुरुआत की जा रही है. राज्य सरकार ने किसानों के हौसले को पंख देने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर आत्मा के माध्यम से पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है. इसके लिए इस बार विभाग पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष चयन करने के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन जमा लिए जायेंगे. किसनों को सुरक्षित धन राशि के रूप में दो सौ रुपये का बैंक ड्राफ्ट ऑनलाइन आवेदन भरने के पश्चात निर्गत हार्डकॉपी के साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पास जमा करना होगा.
कृषक द्वारा पहचान-पत्र के रूप में वोटर आइ कार्ड, आधार कार्ड, केसीसी, राशन कार्ड आदि में किसी एक की प्रति ऑनलाइन में स्कैन कर प्रवृष्टि की जायेगी. कृषक प्रखंड में आवेदन देने के उपरांत आत्मा मुख्यालय को भी सूचित करेंगे. इस बाबत आत्मा के परियोजना निदेशक देव नंदन राम ने बताया कि योजना अंतर्गत प्रखंड स्तर पर किसान श्री, जिलास्तर पर किसान गौरव तथा राज्य स्तर पर किसान श्रेष्ठ की उपाधि प्रदान की जायेगी. वित्तीय वर्ष 2016-17 अंतर्गत खरीफ, रबी तथा गरमा मौसम के आधार पर किसानों का चयन किया जायेगा, जिसमें खरीफ के लिए संकर धान में एक पुरस्कार, रबी मौसम में गेहूं, आलू तथा गाय पालन (विदेशी) के क्षेत्र तीन पुरस्कार तथा गरमा मौसम में प्याज फसल के क्षेत्र में एक पुरस्कार शामिल है.