Advertisement
अपनों से मिलने की वर्षों से आस लगाये हैं दो विक्षिप्त
बक्सर, कोर्ट. केरल राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को एक पत्र लिखकर 11 मानसिक रूप से बीमार लोगों की सूची छाया प्रति के साथ भेजा है. केरल के कोजीकोड़ स्थित स्वास्थ्य केंद्र में बिहार से मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को घर वालों ने इलाज के लिये पहुंचाया था. उसके […]
बक्सर, कोर्ट. केरल राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को एक पत्र लिखकर 11 मानसिक रूप से बीमार लोगों की सूची छाया प्रति के साथ भेजा है. केरल के कोजीकोड़ स्थित स्वास्थ्य केंद्र में बिहार से मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को घर वालों ने इलाज के लिये पहुंचाया था. उसके बाद घर वालों ने उनकी कोई सुधी नहीं ली.
पत्र के अनुसार अब सभी रोगी पूर्णत: स्वस्थ हैं और अपने परिजनों से मिलना चाहते हैं. वर्ष 2007 से लेकर 2012 तक पहुंचाये गये इन 11 बीमार लोगों में दो बक्सर जिले के है. इनमें से एक भोजपुर थाना क्षेत्र के उमाशंकर सिंह व बक्सर थाना की लीलावती का नाम शामिल हैं. केरल राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने पटना विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से बक्सर न्यायालय में 11 लोगों की सूची भेजी है इसमें तेतरी देवी, लक्ष्मी महारानी, जीतू यादव, रामविलास, प्रीतम, सीमाती, बबलू, प्रसुन्ना एवं मध शामिल हैं.
इनमें से कई मरीजों को परिजनों ने वर्ष 2007 से ही इलाज के लिए छोड़ रखा है. परिवार वालों ने जब इनकी सुध नहीं ली तो केरल राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने सूची जारी करते हुए कहा गया कि इसकी सूचना जिले के समाहर्ता व पुलिस अधीक्षक के सूचना पट्टिका पर भी लगा दी जाये.ताकि इनके परिजनों को इसकी सूचना जल्द से जल्द मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement