प्रदर्शन . कहीं जलाया गया पाक का झंडा, तो कहीं फूंका गया पाक पीएम का पुतला
Advertisement
आतंकी हमले के खिलाफ उबाल
प्रदर्शन . कहीं जलाया गया पाक का झंडा, तो कहीं फूंका गया पाक पीएम का पुतला डुमरांव/धनसोई : आतंकी हमले को लेकर चारों ओर गम व गुस्से का माहौल है. एक ओर जहां शहीद जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला जा रहा है, तो दूसरी ओर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर चल […]
डुमरांव/धनसोई : आतंकी हमले को लेकर चारों ओर गम व गुस्से का माहौल है. एक ओर जहां शहीद जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला जा रहा है, तो दूसरी ओर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है. इसी क्रम में बुधवार को डुमरांव में शिक्षकों द्वारा शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया.
प्रखंड मुख्यालय स्थित संकुल संसाधन से निकला मार्च गोला रोड, शहीद गेट, चूड़ी बाजार, चौक रोड होकर राजगढ़ पहुंचा. वहां एक सभा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी और भारत माता की रक्षा का संकप्ल लिया गया. कहा गया कि भारत माता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर भी कर दिया जाए, तो कम होगा. कैंडल मार्च में उपेन्द्र पाठक, नवनीत कुमार, कमलेश पाठक, जितेन्द्र ठाकुर, पूर्णानंद मिश्र, संजय सिंह, राकेश त्रिपाठी, जय प्रकाश यादव, श्रीभगवान राम,
अखिलेश्वर चौबे, अनिता यादव, धीरज पांडेय, विनोद कुमार, फतेबहादुर सिंह सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थी. वहीं उरी में आतंकवादी घटना में शहीद 18 जवानों की याद में धनसोई में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. इस दौरान विरोध मार्च भी निकाला गया. प्रखंड के सिसौन्धा गांव से निकला मार्च पूरे धनसोई बाजार में घूमने के बाद चांदनी चौक पहुंचकर सम्पन्न हो गया.इस अवसर पर मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इससे पहले पाकिस्तान मुर्दाबाद, नवाज शरीफ मुर्दाबाद, पाकिस्तान को आंतकी देश घोषित करो, पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद करो जैसे नारे लगाए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधबिहारी सिंह ने की.
मौके पर सत्येन्द्र सिंह, राकेष कुमार,राहूल कुमारमुलायम यादव, मो. सरवर, राजकुमार, शाबीर हाशमी, मो. अली,सुजीत कुमार, भोला पाल, प्यारे लाल, गुड्डू पाल धीरज कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया़ इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की धनसोई इकाई द्वारा पाकिस्तान का झंडा जलाया गया.
कार्यक्रम का नेतृत्व बक्सर व भोजपुर के संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने किया़ इस दौरान सभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से पाकिस्तान जैसे आंतकी देश को ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग की गयी. मौके पर राहुल कुमार, कृष्णा कुमार, रमेश पटेल,जगमोहन, अजीत चौधरी, मनिश कुमार, कन्हैया कुमार समेत दर्जनों छात्रनेता शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement