एसएसपी के प्रस्ताव को मंजूरी
Advertisement
अब शहर में कोडिंग से दौड़ेंगी ऑटो
एसएसपी के प्रस्ताव को मंजूरी अवैध पार्किंग करनेवाले पर "5000 जुर्माना का प्रावधान भागलपुर : स्मार्ट सिटी में दौड़नेवाली ऑटो की कोडिंग होगी. अलग-अलग रूट पर चलनेवाली ऑटो को पुलिस एक कोड देगी. यह कोड उनके रूट को बतायेगा, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कोड काफी कारगर साबित होगा. एसएसपी ने उक्त मामले को […]
अवैध पार्किंग करनेवाले पर "5000 जुर्माना का प्रावधान
भागलपुर : स्मार्ट सिटी में दौड़नेवाली ऑटो की कोडिंग होगी. अलग-अलग रूट पर चलनेवाली ऑटो को पुलिस एक कोड देगी. यह कोड उनके रूट को बतायेगा, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कोड काफी कारगर साबित होगा. एसएसपी ने उक्त मामले को लेकर पिछले दिनों नगर आयुक्त के
अब शहर में…
पास प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव को स्मार्ट सिटी की पहली बैठक में पेश किया गया और उस पर मंजूरी मिल गयी. प्रस्ताव में एसएसपी ने अवैध पार्किंग पर 5000 रुपये के भारी भरकम जुर्माना का भी प्रावधान किया है. वहीं एसएसपी ने बैठक में स्मार्ट सिटी की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए आधुनिक कंट्रोल रूम बनाने का सुझाव दिया. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने मामले को लेकर रोड मैप देने का निर्देश दिया, ताकि उस पर आगे का काम हो सके.
यह होगी व्यवस्था
यातायात थाने से ऑटो का रजिस्ट्रेशन होगा, इसमें पुलिस कोड देगी. ऑटो चालक से नाम, पिता का नाम, घर का पता, गाड़ी का नंबर, चालक व ऑटो मालिक का मोबाइल नंबर आवेदन में लिया जायेगा.
नयी व्यवस्था लागू होते ही 10 दिनों के अंदर सभी ऑटो चालकों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले ऑटो चालक से 5000 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा.
तिलकामांझी से कचहरी चौक के बीच बड़े वाहन की पार्किंग नहीं : गाड़ी, मोटरसाइकिल व चार चक्का वाले वाहन कोई भी सड़क पर पार्किंग नहीं करेंगे. इसके लिए 5000 रुपये जुर्माना लगेगा. इस कारण पार्किंग को लेकर पांच जगह निर्धारित किया गया है. तिलकामांझी से कचहरी चौक तक बड़े वाहन की पार्किंग नहीं होगी.
पार्किंग वाले स्थल
खलीफाबाग चौक : शहीद चौक, साईं मंदिर से चप्पल दुकान तक या घंटाघर के पास(चार पहिया या मोटरसाइकिल).
डिक्सन मोड़: रोड के बगल में बजरंगबली मंदिर के पास (सभी गाड़ी).
तिलकामांझी: मंदिर के पीछे.
मनाली चौक : सुधा डेयरी के बगल में.
कचहरी चौक : पेट्रोल पंप के सामने.
यह भी निर्देश होंगे अहम
हर चौक पर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक पुलिस जुर्माना वसूलेंगे.
पथ निर्माण विभाग हर जगह रोड पर डिवाइडर और चौक पर जेबरा क्रासिंग बनायेगा.
पथ निर्माण विभाग सड़क का मरम्मत कार्य समय से करा देगा.
नगर निगम बीच सड़क पर वाहन खड़ा करके कूड़ा नहीं उठायेंगे.
नगर निगम कूड़ा उठाने का काम सुबह 10 बजे से पहले कर लेंगे.
नगर निगम जाम नहीं लगनेवाली जगह पर कूड़ा का डिब्बा रखेंगे.
स्कूल बस चौक के बजाय उसके आगे या पीछे बच्चा चढ़ाने व उतारने का काम करेंगे.
एक से अधिक स्कूल बस एक रूट पर दूरी बना कर चलेंगे.
स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पहल
यह होंगे रूट के आधार पर ऑटो के कोड
रूट कोड स्टैंड
नवगछिया से जीरोमाइल N-Z अश्वरोही के बगल में
बरारी से स्टेशन B-S स्टेशन के बगल में
सबौर से तिलकामांझी S-T मंदिर के बगल में तिलकामांझी
तिलकामांझी से स्टेशन T-S मंदिर के बगल में तिलकामांझी
नाथनगर से स्टेशन N-S स्टेशन से पश्चिमी गेट
जगदीशपुर/अलीगंज से गुड़हट्टा GA-G गुड़हट्टा चौक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement