दुखद. गाजीपुर मार्ग पर चौसा मोड़ के पास हुआ हादसा, यूपी की रहनेवाली थी महिला
Advertisement
ट्रक से कुचल कर महिला की मौत
दुखद. गाजीपुर मार्ग पर चौसा मोड़ के पास हुआ हादसा, यूपी की रहनेवाली थी महिला बक्सर में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक माह के अंदर सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की जान अलग-अलग जगहों पर चली गयी. सोमवार को भी तेज गति से जा रहे ट्रक की चपेट […]
बक्सर में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक माह के अंदर सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की जान अलग-अलग जगहों पर चली गयी. सोमवार को भी तेज गति से जा रहे ट्रक की चपेट में आने से एक यूपी की महिला की मौत हो गयी.
बक्सर/चौसा : गाजीपुर मार्ग पर यूपी-बिहार बॉर्डर के समीप ट्रक की चपेट में आने से उत्तरप्रदेश के एक महिला शिक्षिका की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में उसका भाई जख्मी हो गया. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जम कर बवाल काटा.
यही नहीं आक्रोशित लोगों ने उत्पाद विभाग द्वारा बनाये गये चेक पोस्ट पर भी तोड़फोड़ की. सूचना मिलते ही डीएसपी शैशव यादव मौके पर पहुंचे और समझा बुझा कर किसी तरह मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी तशद्दुक खां की पुत्री शबनम खातून अपने भाई सोनू के साथ अपने गांव जा रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने चौसा मोड़ यादव के समीप बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही शबनम खातून की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.
चार घंटे तक मुख्य मार्ग रहा जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार : घटना से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिये. चार घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे चार घंटे तक मुख्य मार्ग का आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. देखते-ही-देखते सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. वहीं, यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोग चेक पोस्ट पर भी तोड़फोड़ की जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
आक्रोशित बारा गांव के लोगों ने मौत से उग्र हो थाना के पास बने उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर जाकर सुरक्षा बलों के साथ अभद्रता करने लगे और चेक पोस्ट पर स्थित टेबुल कुरसियों को तोड़ डाले. इसके बाद चालक को छुडाने थाना परिसर में भी घुस गये, लेकिन कुछ लोगों के समझाने पर फिर शव के पास वापस चले गये और जाम स्थल पर पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगे. स्थानीय पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी आक्रोशित शव को उठाने नहीं दिये.
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर चेकपोस्ट पर किया पथराव
घटना स्थल पर जुटी भीड़ व सड़क जाम कर हंगामा करते ग्रामीण.
एक पल में ही बकरीद की खुशियां हो गयीं फीकी, शबनम की मौत से बारा गांव में माहौल गमगीन
चौसा यादव मोड़ के पास गाजीपुर मार्ग पर ट्रक से कुचल कर बाइक सवार शबनम की मौत से पूरा बारा गांव मर्माहत हो गया.सभी लोग बकरीद पर्व की तैयारी में जुटे हुए थे, तभी गांव में खबर गयी की तशद्दुक खां की बेटी शबनम की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. बताया जाता है कि शबनम बारा इंटर काॅलेज में संविदा पर शिक्षिका थीं.
उनके दो बेटे और एक बेटी भी है.वह अपने पिता के यहां रहकर स्कूल में पढ़ाती थीं. बकरीद की खरीदारी के लिए बैंक से पैसा निकालने अपने भाई के साथ बाइक से बक्सर जा रही थीं, तभी यादव मोड़ के पास हादसे की शिकार हो गयीं. शबनम की मौत से बारा गांव में बकरीद का पर्व काफी गमगीन रह जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement