पकड़े गये अपराधियों पर कई मामले हैं दर्ज
Advertisement
अपराध की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार
पकड़े गये अपराधियों पर कई मामले हैं दर्ज बक्सर : शनिवार के दिन बक्सर पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा. एक तरफ जहां बक्सर पुलिस की सक्रियता से हत्या जैसी वारदात असफल हो गयी. वहीं, दूसरी तरफ अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को चिमनी भट्ठा के पास से हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार […]
बक्सर : शनिवार के दिन बक्सर पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा. एक तरफ जहां बक्सर पुलिस की सक्रियता से हत्या जैसी वारदात असफल हो गयी. वहीं, दूसरी तरफ अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को चिमनी भट्ठा के पास से हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से कट्टा, कारतूस तथा शराब की बोतलें बरामद हुईं हैं. पकड़े गये अपराधियों में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हाकिमपुरा गांव निवासी दीपक सिंह, मुंगेर जिले के बासुदेवपुर निवासी गौरव कुमार, रामरेखा निवासी भरत सिंह तथा नयी बाजार निवासी मो. असलम शामिल हैं. गिरफ्तार सभी अपराधियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं
इसे लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने प्रेसवार्ता की. एसपी ने इस दौरान बताया कि सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलिराम गांव स्थित कल्लू राय उर्फ राकेश राय के चिमनी भट्ठा पर कुछ लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. सूचना मिलने के साथ ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन कर डीआइयू को भी लगाया गया. टीम ने जब वहां छापेमारी की, तो चारों अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
दीपक और भरत पर हत्या लूट के कई मामले हैं दर्ज : पकड़े गये सभी अपराधियों पर मामले दर्ज हैं, लेकिन दीपक सिंह और भरत सिंह पर अलग-अलग थानों में हत्या, लूट के कई मामले दर्ज हैं. इटाढ़ी थाने में दीपक के विरुद्ध 88/16 दर्ज हैं. वहीं उत्तरप्रदेश के जमानिया कोतवाली थाना में कांड संख्या 728/16 तथा 724/16 दर्ज है. वहीं, भरत सिंह पर बक्सर के औद्योगिक थाना में कांड संख्या 46/15 दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement