सुलह. नेशनल लोक अदालत में निबटाये गये 24 मामले
Advertisement
हर तबके को मिले न्याय
सुलह. नेशनल लोक अदालत में निबटाये गये 24 मामले वादों के निबटारे के लिए दो बेंच बनायी गयी थीं लोक अदालत में मामलों का सुलह कराते जज व मौजूद लोग. न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में निबटाये गये मामले बक्सर : सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत लगायी गयी. नेशनल लोक अदालत में […]
वादों के निबटारे के लिए दो बेंच बनायी गयी थीं
लोक अदालत में मामलों का सुलह कराते जज व मौजूद लोग.
न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में निबटाये गये मामले
बक्सर : सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत लगायी गयी. नेशनल लोक अदालत में आपराधिक और विद्युत अधिनियम वाद से संबंधित कुल 24 मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निबटाया किया गया. वादों के निबटारे के लिए दो बेंच बनायी गयी थीं. नेशनल लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों और वादीकारियों के आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निबटारा किया गया. लोक अदालत का उद्घाटन करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मल्लिक ने कहा कि लोक अदालत सुलहनीय वादों के निबटारे के लिए एक अवसर है.
उन्होंने लोगों से नेशनल लोक अदालत के अवसर पर प्रयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश के गरीब एवं वंचितों को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने का जरिया है. हर तबके को न्याय मिले इसी के लिए इसका आयोजन किया गया है़़ जिला जज ने कहा कि लोक अदालत के पावन उद्देश्य को हर गांव तक पहुंचाने की जरूरत है, ताकि आम जनमानस तक सस्ता सुलभ न्याय की पहुंच बन सके. उन्होंने कहा कि लोक अदालत का जितना प्रचार होगा, उतना ही सफल होगा. उन्होंने अधिवक्ताओं एवं वादकारियों से हर घर तक न्याय के विकास की खुशबू बिखरने का आह्वान किया है. विदित हो कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन आपराधिक सुलहनीय वादों, बिजली और माप तौल से जुड़े मामलों के निबटारा के लिए किया गया. मौके पर न्यायिक अधिकारी विकास कुमार मिश्रा, विभा द्विवेदी, अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमारी, रानी तिवारी, केके ओझा, लोक अदालत कर्मी दीपेश कुमार, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.
फैसले से संतुष्ट दिखे पीड़ित
लोक अदालत में सुनाये गये फैसल से दोनों पक्ष काफी ख्ुश दिख रहे थे़ कई लोगों ने कहा कि इस तरह के अदालत के लगने से कम खर्च व परेशानी में समय पर न्याय मिल जा रहा है, जिससे गरीबों को राहत मिल रही है़ यह एक अच्छा पहल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement