10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफर शुरू होने से पहले ही थकान

परेशानी का सफर. दानापुर डिवीजन में पहुंचते ही ट्रेनों की गति हो जा रही धीमी दानापुर रेल मंडल में इन दिनों ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. आलम यह है कि इसकी गिनती अब सबसे सुस्त डिवीजन के रूप में होने लगी है. बुधवार के दिन ट्रेन के इंतजार में बैठे लोगों की […]

परेशानी का सफर. दानापुर डिवीजन में पहुंचते ही ट्रेनों की गति हो जा रही धीमी

दानापुर रेल मंडल में इन दिनों ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. आलम यह है कि इसकी गिनती अब सबसे सुस्त डिवीजन के रूप में होने लगी है. बुधवार के दिन ट्रेन के इंतजार में बैठे लोगों की सुबह बक्सर स्टेशन पर ही हो गयी. डाउन में ट्रेनों की लेटलतीफ परिचालन से यात्री हलकान हैं.
बक्सर : यात्रियों की सेवा ‘मुस्कान’ के साथ, रेलवे का यह स्लोगन दानापुर डिवीजन में सफर करनेवाले यात्रियों को इन दिनों नहीं भा रहा है. बुधवार को पटना की ओर जानेवाली चार ट्रेनों का जहां रूट बदल दिया गया है. वहीं, दर्जन भर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो घंटे से लेकर 12 घंटे की देरी से चलीं. ऐसे में ‘मुस्कान के साथ’ रेलवे का सफर यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. दानापुर रेल मंडल का सफर अब पहले जैसा नहीं रहा. बक्सर से पटना जाने में दो घंटे के बजाये लोगों को फिलहाल चार से पांच घंटे का समय लग जा रहा है. इससे यात्रियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. यात्रियों की परेशानी की चिंता न तो सिर्फ रेलवे बोर्ड को है और न ही मंत्रालय को.
पूछताछ काउंटर पर नहीं मिल रही यात्रियों को सही जानकारी : यात्रियों को ट्रेनों की अद्यतन जानकारी देने के लिए पूछताछ काउंटर बनाया गया है, लेकिन बक्सर स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर यात्रियों को सही जानकारी नहीं मिल रही है. रेलवे की साइट पर रात के 12:20 में ही नाॅर्थ-इस्ट एक्सप्रेस के बक्सर स्टेशन से रवाना हो जाने की सूचना दी जा रही थी. जबकी, हकीकत यह है कि उक्त ट्रेन गुरुवार की सुबह 2:30 में बक्सर स्टेशन पहुंची है. यात्रियों के पूछताछ काउंटर पूछे जाने पर कहा गया कि साहब यह दानापुर रेल मंडल है, कब आयेगी ट्रेन मालूम नहीं.
पटना की ओर जानेवाली नाॅर्थ-इस्ट एक्स. बुधवार के बदले गुरुवार को पहुंची
डुमरांव में गुरुवार को भी ट्रैक मरम्मती का कार्य
दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के डुमरांव में गुरुवार को भी ट्रैक मरम्मती का कार्य चला. डुमरांव आने के बाद ट्रेनों की रफ्तार पर बक्सर तक ब्रेक लग जा रहा है. ऊपर से चेनपुलिंग भी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने में कारगर हो गया है. इसको लेकर यात्रियों में रेलवे प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश भरता जा रहा है. आये दिन बक्सर व डुमरांव के बीच ट्रैक मरम्मती का कार्य चल रहा है. जानकारों के अनुसार टूटी पटरियां रेलवे के गले की फंदा बन गयी हैं. यदि पटरियां पूरानी हो चुकी हैं, तो उन्हें बदला क्यों नहीं जा रहा है. यह भी एक सवाल है?
कहते हैं स्टेशन मास्टर
ट्रैक की मरम्मती के कारण ब्लॉक लगाना पड़ रहा है. वहीं, कई ट्रेनों का रूट को डायवर्ट किया गया है. साथ ही ट्रेनों के परिचालन में लेटलतीफी हो रही है. आज से इस रूट की कई ट्रेन चलने लगेंगी. झाझा में इंटर लॉकिंग का काम चल रहा था. इसलिए ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ.
मिथलेश कुमार पांडेय, स्टेशन प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें