21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम के चावल में भारी गड़बड़ी

आवंटन से तीन गुणा ज्यादा विद्यालयों को की गयी चावल की आपूर्ति रोस्टर को ताक पर रखकर बंटा अनाज हाल बक्सर जिले के मध्याह्न भोजन योजना का बक्सर : जिले में संचालित मध्याह्न भोजन योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. यह गड़बड़ी चावल के वितरण के नाम पर की गयी है. इसका […]

आवंटन से तीन गुणा ज्यादा विद्यालयों को की गयी चावल की आपूर्ति

रोस्टर को ताक पर रखकर बंटा अनाज
हाल बक्सर जिले के मध्याह्न भोजन योजना का
बक्सर : जिले में संचालित मध्याह्न भोजन योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. यह गड़बड़ी चावल के वितरण के नाम पर की गयी है. इसका खुलासा आरटीआइ के तहत हुआ है़ जानकारी के अनुसार रोस्टर को ताक पर रख कर चावल की आपूर्ति विभाग के अधिकारी के द्वारा की गयी है़ इसमें आवंटन से लेकर वितरण तक में निर्धारित मानकों को दरकिनार किया गया है. स्थिति ऐसी है कि आवंटन से तीन गुणा अधिक तक चावल की सप्लाइ की गयी है.
इसके लिए एमआइएस सिस्टम के बदले मैनुअल प्रक्रिया को अपनाया गया है़ इससे वितरण की प्रक्रिया पर सवालिया निशान लग गया है. बता दें कि जिले को मैनुअल चावल वितरण का अधिकार नहीं है. इसके बावजूद बिना किसी निर्देश के जुलाई 2015 में अधिक मात्रा में चावल का उप आवंटन कर दिया गया था.
कैसे होता है वितरण : विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना वितरण का कार्य राज्य द्वारा निर्धारित एमआइएस सिस्टम से निर्धारित किया गया है़ इसका वितरण बिहार राज्य एमडीएम समिति पटना से जारी एमआइएस सिस्टम द्वारा विद्यालयवार सूची के आधार पर करना है. सरकार के निर्देश के बावजूद इसकी धज्जियां उड़ायी गयी हैं़
निर्देश के बावजूद चावल का हुआ मैनुअल वितरण : मध्याह्न‰ भोजन योजना पटना के निदेशक पत्रांक 1043 दिनांक 20 जुलाई, 15 के द्वारा मैनुअल चावल वितरण नहीं करने का सख्त निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद तत्कालीन मध्याह्न भोजन योजना बक्सर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक 344/ दिनांक 20 जुलाई, 15 के द्वारा प्रखंड के सभी साधन सेवियों को 21 जुलाई, 15 तक विद्यालयों के 60 दिनों के खाद्यान्न की मैनुअल सूची बना कर प्रखंड कार्यालय में अनाज उपलब्ध कराने को आदेश दिया गया था. सूत्रों की माने, तो जानबूझ कर मैनुअल चावल का वितरण किया गया. निदेशक के 20 जुलाई, 2015 के पत्र निर्गत होने के बावजूद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन द्वारा 20 जुलाई, 2015 को ही आवेदन निकाल कर मैनुअल सूची तैयार करा कर चावल का वितरण कराना गड़बड़ी को उजागर कर रहा है़
प्रखंड एमआइएस द्वारा आवंटित मैनुअल ज्यादा वितरण क्विंटल
बक्सर 519.50 1605 1185.48
राजपुर 578.50 1370 791.50
चौसा 277 879 602
ब्रह्मपुर 715 1021 306
नावानगर 509 995 486
इटाढ़ी 447.50 11378 689.50
डुमरांव 483.50 1088.50 605
चक्की 111 373.30 262.30
केसठ 89 345.20 256.20
सिमरी 709 853 144
चौगाई 126.50 167.50 41
टोटल 4565.50 9934.49 5368.99
क्या कहते हैं अधिकारी
इसकी जानकारी मिली है. इसकी जांच की जा रही है कि आखिर यह वितरण किस आधार पर किया गया है. इसके लिए विभाग से दिशा निर्देश की मांग की जा रही है. 17 जून को इस मामले को राज्यस्तरीय बैठक में उठाया गया है. अभी किसी तरह का निर्देश नहीं मिला है. निर्देश के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
सईद अंसारी, मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पदाधिकारी सईद अंसारी, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें