Advertisement
कोर्ट के आदेश पर यौनशोषण की शिकार छात्रा जायेगी घर
बक्सर में किराये पर मकान लेकर चाचा करते रहे यौनशोषण बक्सर : प्रेमी व चाचा के हाथों यौनशोषण की शिकार हुई छात्रा को कोर्ट के आदेश पर घर भेजा जायेगा. फिलहाल छात्रा को महिला पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है. महिला थानाध्यक्ष कंचन बाला ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में उसका […]
बक्सर में किराये पर मकान लेकर चाचा करते रहे यौनशोषण
बक्सर : प्रेमी व चाचा के हाथों यौनशोषण की शिकार हुई छात्रा को कोर्ट के आदेश पर घर भेजा जायेगा. फिलहाल छात्रा को महिला पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है. महिला थानाध्यक्ष कंचन बाला ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में उसका बयान कलमबंद कराया जायेगा. उसके बाद कोर्ट के आदेश पर तय होगा कि उसे कहां भेजा जाये. थानाध्यक्ष के अनुसार छात्रा बालिग है और वह अपनी इच्छा के अनुसार कहीं रह सकती है.
अगर छात्रा अपने परिजनों के साथ जाने की इच्छा जताती है, तो उसे घर भेज दिया जायेगा. बता दें कि शादी का झांसा देकर पहले छात्रा के प्रेमी ने उसका शारीरिक शोषण किया. उसके बाद उसके सगे चाचा द्वारा उसका यौन शोषण किया गया. इसको लेकर महिला थाने में प्रेमी धीरेंद्र यादव व चाचा गिरीशचंद्र के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
कॉलेज जाने के क्रम में हुआ प्यार, फिर मिला धोखा : राजपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की रहनेवाली युवती स्नातक की छात्रा है. धीरेंद्र यादव भी रोजाना दूध बेचने के लिए उसके घर के बगल से होकर गुजरता था.रोज-रोज की मुलाकात से छात्रा धीरेंद्र के प्रेम जाल में फंस गयी. उसके बाद धीरेंद्र ने शादी का प्रलोभन देकर उसे दिल्ली लेकर भाग गया.
वहां छात्रा का यौन शोषण करने लगा. काफी प्रयास के बाद भी जब वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ, तो छात्रा को धोखा खाने का अहसास हुआ. हालांकि जब तक छात्रा को होश आता, तब तक वह सबकुछ खो चुकी थी. उसके बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और अपने चाचा को घटना की पूरी जानकारी दी. उसके बाद शुरू हुआ रिश्तों के खून होने का सिलसिला. कलियुगी चाचा की पहले ही भतीजी पर नजर खराब हो गयी और उसे बक्सर रखकर एक माह तक शारीरिक शोषण करता रहा. इस दौरान उसने घर नहीं जाने व किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी भी दे रहा था.
बेटी की खोज में खाक छानते रहे पिता
घर से गायब बेटी की खोज में पिता खाक छानते रहे. वहीं, उसकी बेटी गांव से कुछ दूरी पर ही अपने चाचा के कैद में छटपटाती रही. छात्रा के पिता को इसकी भनक तक नहीं लग सकी. शुक्रवार को जब मामले का खुलासा हुआ, तो घर के सभी लोग स्तब्ध रह गये. हुआ यह कि प्रेमी के चंगुल से मुक्त कराकार उसके चाचा करीब एक माह पहले बक्सर लेकर आया.
वहां बक्सर के नया बाजार में किराये पर मकान लेकर रहने लगा. इसके बाद उसका रोजाना यौन शोषण किया जाता रहा. शुक्रवार को किसी तरह वह अपने चाचा की चंगुल से निकल भागी. उसके बाद पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement