आशा की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित
Advertisement
वेतनमान नहीं मिलेगा, तो होगा आंदोलन
आशा की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित 27 जून को राज्य स्तरीय सम्मेलन में आंदोलन की रणनीति होगी तय बक्सर : बिहार राज्य आशा संघ का बक्सर जिला सम्मेलन रविवार को पीपी रोड स्थित पार्क मैरेज हॉल में हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने किया. श्री वर्मा आशा को संबोधित करते हुए […]
27 जून को राज्य स्तरीय सम्मेलन में आंदोलन की रणनीति होगी तय
बक्सर : बिहार राज्य आशा संघ का बक्सर जिला सम्मेलन रविवार को पीपी रोड स्थित पार्क मैरेज हॉल में हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने किया. श्री वर्मा आशा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने 29 मार्च को संघ को यह आश्वासन दिया था कि चौधरी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आशा को वेतनमान दिया जायेगा, पर ऐसा नहीं हुआ. अब पंचायत चुनाव भी बीत चुका है.
सरकार को यथा शीघ्र आशा कार्यकर्ताओं को वेतनमान देने की घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार घोषणा नहीं करती है, तो 27 जून को होनेवाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में आगे की रणनीति तय की जायेगी और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जायेगा. सम्मेलन में 21 सदस्यीय कार्यकारिणी की एक कमेटी बनायी गयी, जिसमें जिला अध्यक्ष आरती देवी, उपाध्यक्ष गीता पांडेय, रिंकू कुमारी, अनिता सिंह, विमला देवी एवं महासचिव मुनैना देवी, उपसचिव सरिता देवी, किरण देवी, किरण देवी, पुष्पा देवी, कोषाध्यक्ष कुसुम देवी एवं जिला कॉर्डिनेटर शीला देवी को चुना गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement