बक्सर : नजारत उप समाहर्ता राजेश कुमार ने बताया कि गोदरेज कंपनी के डीलर जायसवाल एजेंसी की चेयरपर्सन शीला जायसवाल द्वारा नजारत की टेंडर में गड़बड़ी की बात कहना बेबुनियाद है और भ्रामक है. उन्होंने बताया कि दर निर्धारण के लिए पहले टेंडर निकाला गया था और टेंडरों के चयन के बाद आइटम के हिसाब से दुबारा टेंडर निकाला गया था. यह टेंडर अखबार में प्रकाशित हुआ था, जिसमें गोदरेज कंपनी के जायसवाल एजेंसी ने कोई टेंडर ही नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि टेंडर में पारदर्शिता रखने के लिए ही दर निर्धारण के बाद दुबारा टेंडर निकाले गये थे और टेंडर दुबारा नहीं भरे जाने पर दावा करना बिल्कुल गलत होगा.उन्होंने कहा कि आइटम वाइज निकाले गये दूसरे टेंडर में ही चयनित एजेंसी को चयन समिति द्वारा चयनित कर काम सौंपा गया. इसमें कहीं कोई अनियमितता नहीं बरती गयी. बता दें कि जब से नजारत पंकज कुमार द्वारा गबन किये जाने का मामला उजागर हुआ है, तब से तरह-तरह की चर्चा हो रही है.