22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग के छापा मार दल ने प्रशासन से की शिकायत

छूमंतर गली में हुए बिजली कर्मियों के साथ झड़प का मामला तूल पकड़ा कहा, नहीं मिल रहा छापेमारी में सहयोग बक्सर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के कनीय अभियंता सचिन कुमार एवं सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार सिंह ने कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर राजस्व वसूली करने में उच्चाधिकारियों द्वारा असहयोग न मिलने […]

छूमंतर गली में हुए बिजली कर्मियों के साथ झड़प का मामला तूल पकड़ा

कहा, नहीं मिल रहा छापेमारी में सहयोग
बक्सर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के कनीय अभियंता सचिन कुमार एवं सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार सिंह ने कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर राजस्व वसूली करने में उच्चाधिकारियों द्वारा असहयोग न मिलने की शिकायत की है और कहा है कि इससे राजस्व लक्ष्य पाने में परेशानी होगी. छापेमार दल को प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग जब तक नहीं मिलता और जान-माल की सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली चोरी नहीं रोक पायेंगे. लिखे गये पत्र में 22 अप्रैल को पीपरपांती रोड स्थित छू मंतर गली में की गयी छापेमारी का जिक्र किया गया है,
जिसमें कहा गया है कि छह सदस्यीय छापेमारी दल उनके साथ गया था, जिसमें सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार सिंह और कनीय विद्युत अभियंता सचिन कुमार के साथ मनोहर शर्मा, सुजीत कुमार, मनोज कुमार, हेमू कुमार शामिल थे. छापेमारी के क्रम में 20-25 लोगों ने उन्हें तब घेर लिया, जब रामनरेश सिंह के घर का निरीक्षण करने पर उन्होंने पाया कि उनका मीटर घरेलू कनेक्शन है और मैरेज हॉल चलाया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त व्यावसायिक क्षेत्र में चोरी से बिजली जलाने पर दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, मगर छापेमार दल का जब्ती कागजात, सामान व फोटोग्राफ के चिप्स भी छीन लिये गये और हाथापाई की गयी. इसकी सूचना डीएसपी और नगर थानाध्यक्ष को भी दी गयी, पर कोई सहयोग नहीं मिला. ऐसे में छापेमार दल राजस्व प्राप्ति के लिए अभियान चलाने में परेशानी महसूस कर रहा है.
थाने में दर्ज करायी चोरी की प्राथमिकी
सिमरी़ प्रखंड की सहियार पंचायत के दुल्लहपुर निवासी सूरज कुमार ने अपने ही गांव के श्रीकांत गोंड पर घर में घुस कर अटैची चुराने की प्राथमिकी सिमरी थाने में दर्ज करायी है़ उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष ने दी़ पीड़ित ने कहा है कि मेरे घर में अटैची रखा हुआ था, जिसे श्रीकांम गोंड ने चुरा लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें