Advertisement
आज 247 मतदान केंद्रों पर सवा लाख मतदाता करेंगे मतदान
पंचायत चुनाव : शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज प्रथम चरण के लिए बक्सर प्रखंड कुल 247 मतदान केंद्रों पर आज एक लाख पच्चीस हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ चुनाव को लेकर प्रशासन एकदम चौकस है. वहीं, प्रत्याशी शनिवार की देर रात तक वोटरों के घर-घर […]
पंचायत चुनाव : शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज प्रथम चरण के लिए बक्सर प्रखंड कुल 247 मतदान केंद्रों पर आज एक लाख पच्चीस हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ चुनाव को लेकर प्रशासन एकदम चौकस है. वहीं, प्रत्याशी शनिवार की देर रात तक वोटरों के घर-घर पहुंच दोस्ती, रिश्तेदारी और अपने को कर्मठ घोषित कर वोट देने की अपील करते रहे.
बक्सर : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज से प्रथम चरण का मतदान पड़ेगा, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए व्यवस्था किया गया है.
प्रथम चरण में बक्सर में होनेवाले मतदान में एक लाख 25 हजार 37 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने त्रिस्तरीय नेताओं का चयन करेंगे. प्रथम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष कराने के लिए कई लेयर में सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है.
सुरक्षा के लिए एक लेयर पीसीसीपी का तैयार है. साथ ही 77 गश्ती दंडाधिकारी, पंचायत स्तर पर कुल 16 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी है. चार पंचायतों पर एक जोनल मजिस्ट्रेट तथा दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. इससे ऊपर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है, जिससे मतदाताओं को निर्भीक एवं भय रहित मतदान करने में कोई परेशानी नहीं हो सके. मतदान सुबह सात बजे से सायं पांच बजे तक चलेगा. उक्त जानकारी प्रखंड कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा डीएम ने दी. जिलाधिकारी रमण कुमार ने कहा कि प्रखंड में 140 मध्य विद्यालय अहिरौली को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. मॉडल मतदान केंद्र पर पीठासीन से पोलिंग कर्मी तक सभी महिला मतदान कर्मी होंगे.
सहायता लेने पर होगी कार्रवाई
मतदान केंद्रों पर संसाधनों की कमी के बावजूद मतदान कर्मियों को किसी प्रत्याशी से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं लेनी है. सहायता प्राप्त करने की स्थिति में जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.
चुनाव परिचय पत्र के बाद भी विकल्प : मतदान के लिए चुनाव पहचान पत्र के अलावा 15 अन्य पहचान पत्रों की मूल प्रति लाने पर अपना मतदान कर सकते हैं.
मतदान केंद्रों पर 144 धारा लागू चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने के लिए मतदान केंद्रों के 200 मीटर की दूरी पर भादवि के तहत 200 मीटर की परिधि में 144 लागू रहेगा. मतदान केंद्रों पर मतदाता के अलावा अन्य का मतदान केंद्र परिसर में प्रवेश निषिध है. प्रत्याशी भी 200 मीटर की दूरी परिधि से बाहर ही मतदाता परची बनायें.
दिव्यांगों के लिए केंद्रों पर रैंप लगाने व आवश्यकता की स्थिति में एक बालिग सहायक की छूट है. इसके साथ प्रसूता एवं बुजुर्गों को मतदान के लिए कतारबद्ध नहीं होना है, बल्कि उन्हें शीघ्र मतदान कराने की व्यवस्था पीठासीन पदाधिकारी को करना है.वहीं, आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था पर कहा कि प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा बलों की व्यवस्था की गयी है. संसाधन सीमित है चुनाव में सैप जवानों, बीएमपी जवानों, जिला पुलिस बल एवं चौकीदारों को लगाया गया है. मतदान प्रभावित करनेवाले लोगों को 24 घंटा पुलिस अभिरक्षा में रखा जायेगा.
25-26 खतरनाक बूथों के लिए विशेष तौर पर 10 मोटरसाइकिलें तैयार हैं, जो इन बूथों पर ही ध्यान केंद्रित रहेंगे.संवाददाता सम्मेलन में डीडीसी मोबिन अली अंसारी, बक्सर बीडीओ मनोज कुमार, डीटीओ तौकीर अकरम, एसडीओ गौतम कुमार, डीपीआरओ कुमारी अनुपमा सिंह,अपर समाहर्ता राजेश कुमार, नगर डीएसपी शैशव यादव, डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement