Advertisement
ट्रक से टकरा कर तीन बाइक सवार घायल, एक की मौत
चौसा : प्रखंड मुख्यालय के यादव मोड़ से यूपी के गाजीपुर को जानेवाली मुख्य सड़क पर स्थित कर्मनाशा नदी पुल के पास यूपी क्षेत्र में सोमवार को सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक में अनियंत्रित बाइक के टकराने से बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये,जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल […]
चौसा : प्रखंड मुख्यालय के यादव मोड़ से यूपी के गाजीपुर को जानेवाली मुख्य सड़क पर स्थित कर्मनाशा नदी पुल के पास यूपी क्षेत्र में सोमवार को सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक में अनियंत्रित बाइक के टकराने से बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये,जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
स्थानीय ग्रामीणों ने दो अन्य घायल युवकों को इलाज के लिए चौसा पीएचसी में भरती कराया. यूपी के गाजीपुर जिला के गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी दिनेश चौहान का 20 वर्षीय पुत्र सुनील चौहान, सुहैल अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र कतलु और रामनरायण चौहान का 18 वर्षीय पुत्र महावीर चौहान तीनों युवक एक ही बाइक से यादव मोड़ से अपने गांव जा रहे थे,तभी कर्मनाशा नदी पुल के पास यूपी के गहमर थाना क्षेत्र स्थित कुतुबपुर गांव के समीप चेकपोस्ट के पास खड़ी एक ट्रक के पीछे टकरा गये और गंभीर रूप से घायल हो गये.
कर ट्रक के नीचे बेहोश हो गये.इसी क्रम में उक्त घटना में घायल सुनील चौहान ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में पड़े कतलु और महावीर चौहान दोनों को इलाज के लिए चौसा पीएचसी में भरती कराये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही यूपी के गहमर थाना पुलिस और मुफस्सिल थाने की पुलिस चौसा पीएचसी पहुंची और मामले की पड़ताल के पश्चात गहमर थाना पुलिस घटनास्थल पर स्थित शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया. घटनास्थल व पीएचसी में लोगों की भीड़ लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement