डुमरांव़ : प्रखंड की नुआंव पंचायत स्थित ठाकुर दयाल सिंह के टोला में शुक्रवार की रात नाच देखने के दौरान हुई मारपीट में दर्जनों बराती घायल हो गये. इस मामले को लेकर बरात मालिक ने गांव के छह लोगों के खिलाफ नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ कृष्णाब्रह्म थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ घटना को लेकर बताया जाता है कि टोला निवासी अमीत यादव के यहा चरपोखरी के लीलावती गांव से बरात आयी थी़ लड़की पक्ष के लोगों ने बरात आने के बाद बरातियों के आवभगत में जुट गये.
बरात दरवाजे पर पहुंची और द्वारापूजा की रस्म पूरी की गयी. रात्रि पहर जनवाशा में नाच का कार्यक्रम शुरू हुआ़ कलाकारों ने जब नांच शुरू की, तो गांव के युवकों ने हो हल्ला शुरू कर कलाकारों से अश्वलिल हरकत करना शुरू कर दिया.इस बात पर बरात मालिक रामजी यादव ने विरोध जताया, तो युवकों ने उनकी पिटाई कर दी़ इस बात को लेकर युवकों व बरातियों के बीच जमकर लाठियां चली़ इस दौरान एक दर्जन से अधिक बराती घायल हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया़ इस बाबत बरात मालिक ने छह नामजदों व 12 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़ वहीं, लड़की पक्षवालों के सहयोग से घायल बरातियों का इलाज कराया गया़