14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध पर टोला सेवकों की बैठक

ब्रह्मपुर : बुधवार को बीआरसी भवन के सभागार में नशामुक्ति अभियान को लेकर टोला सेवक शिक्षा स्वंयसेवकों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता केआरपी संजु श्रीवास्तव ने की.बैठक के दौरान केआरपी ने स्वंयमसेवकों को मद्य निषेध अभियान में सहयोग करने व नशामुक्ति को लेकर गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार करने की बात कही़ उन्होंने […]

ब्रह्मपुर : बुधवार को बीआरसी भवन के सभागार में नशामुक्ति अभियान को लेकर टोला सेवक शिक्षा स्वंयसेवकों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता केआरपी संजु श्रीवास्तव ने की.बैठक के दौरान केआरपी ने स्वंयमसेवकों को मद्य निषेध अभियान में सहयोग करने व नशामुक्ति को लेकर गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार करने की बात कही़ उन्होंने इस अभियान को लेकर रैली आयोजन करने के बाबत अपनी रणनीति तय की़ मौके पर समशेर आलम, अरुण कुमार, मनोज जलज, साजिद हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे़

बगेन में अवैद्य शराब की भठ्ठी ध्वस्त : ब्रह्मपुर. बगेन थाना क्षेत्र के बराढी पंचायत के गुलजारी टोला में अवैद्य शराब की भठ्ठी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया़ बगेन थाना प्रभारी दीपक राव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुलजारी टोला में मंगलवार की रात छापेमारी की गयी, जहां से 40 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री बरामद की गयी. रात होने की वजह से शराब बनानेवाले भागने में सफल रहे़ पुलिस ने इस अवैध कार्य में लिप्त छोटक यादव एवं सुमन यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की हे. आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है़
ब्रह्मपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक : ब्रह्मपुर. होली त्योहार को लेकर ब्रह्मपुर थाने में बुधवार को थानाध्यक्ष दयानंद सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें सीओ श्रीभगवान सिंह, कृषि पदाधिकारी गोपाल सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर जीड़ी तिवारी एवं प्रखंड के गण्यमान्य लोगों में राजू वर्मा, संजय ओझा, जितेंद्र कुमार, संतोष ठाकुर, सतेंद्र सिंह, शहाबुद्दीन आदि शामिल हुए. इस मौके पर एसएचओ दयानंद सिंह ने हिंदुओं के महान त्योहार होली को साद्गी आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मिल-जुल कर मनाने की अपील की़
कोषांगों का हुआ गठन : केसठ. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व भक्तमुक्त संपन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी स्मृति के नेतृत्व में किया गया, जिसमें 13 कोषांगों का गठन किया गया है. इसके तहत नामांकन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री, मतपेटी और मतपत्र कोषांग, स्वीप कोषांग, पर्यवेक्षक कोषांग, मतगणना केंद्र कोषांग, संचार कोषांग और व्यय लेखा कोषांग के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ को बनाया गया है. वहीं, विधि व्यवस्था और परिवहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सीओ कुमार नलिनीकांत को बनाया गया है. सभी कोषांगों में प्रभारी पदाधिकारी और सहयोगी कर्मियों में प्रखंड, अंचल व अन्य कर्मियों को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें