बक्सर/डुमरांव़ : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक पार्ट टू की परीक्षा गुरुवार को बक्सर के एमवी कॉलेज, एलबीटी कॉलेज व पीसी कॉलेज, डुमरांव के सुमित्रा महिला काॅलेज व डीके काॅलेज में प्रशासनिक व्यवस्था के बीच पहले दिन शुरू हुई. कला आनर्स से जुड़े प्रथम व द्वितीय पाली में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया़
कला के साइकोलॉजी पेपर में छात्र-छात्राएं उलझे रहे़ डुमरांव की सुमित्रा देवी काॅलेज की छात्रा मनीषा, प्रियंका व राधा सहित कई छात्रों ने बताया कि साइकोलॉजी के प्रश्न-पत्र में काफी कड़े सवाल पूछे गये थे़ जिसके हल करने में काफी मत्था पेची करनी पड़ी़ समय की कमी के कारण कई परीक्षार्थी पांचों प्रश्नों काे हल नहीं कर पाये़
गुरुवार को कला के भूगोल राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र व विज्ञान के लिए कमेस्ट्री, इतिहास, अंगरेजी, हिंदी व उर्दू विषयों की परीक्षा संचालित हुई. केंद्राधीक्षक डाॅ शोभा सिंह ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त रही. वहीं, परीक्षा में किसी तरह का हंगामा व बाधा न पहुंचे इसके लिए काफी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती परीक्षा केंद्रों पर की गयी है.