बक्सर : कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर बुधवार को श्रद्धालुओं ने रामरेखा घाट समेत अन्य घाटों पर गंगा स्नान कर दान पुण्य किया. गंगा स्नान के लिए मंगलवार से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बक्सर पहुंच गयी थी. गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर दान पुण्य किया.
बिहार समेत उत्तरप्रदेश के विभिन्न जगहों से श्रद्धालु ट्रेनों और निजी वाहनों से पहुंचे थे. बक्सर रेलवे स्टेशन से श्रद्धालु पैदल ही रामरेखा घाट पहुंच कर स्नान किये. पूरा रामरेखा घाट श्रद्धालुओं की भीड़ से पट गया था.