बक्सर : प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का प्रभाव बिहार विधानसभा में देखने को मिला है. जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की तिथि की जानकारी के साथ मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है, जिससे कि ज्यादा-से-ज्यादा मतदाता अपने योग्य प्रत्याशी का चुनाव कर सकें. इसमें डिजिटल इंडिया की बात प्रत्यक्ष दिखा.
विधानसभा में मतदाताओं के मोबाइल पर कॉल एवं एसएमएस के द्वारा निर्वाचन क्षेत्र, बूथ संख्या, बूथ का नाम, सिरियल नंबर के साथ एसएमएस, एमएम राज्य चुनाव आयोग द्वारा दिया गया है. इसमें अपने परिवार के साथ वोट करने की अपील भी की गयी है. इससे लोगों में अलग तरह का मतदान के प्रति उत्साह दिख रहा है तथा जागृति भी पैदा हुई है.